छत्तीसगढ़राजनांदगांव

सुशासन तिहार 2025 ग्राम पंचायत आंतरगांव में समाधान शिविर का किया गया आयोजन

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

विभिन्न विभागों को प्राप्त कुल 2314 आवेदनों का किया गया निराकरण

जनसामान्य को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का किया गया आग्रह

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, नवीन राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड एवं अन्य योजनाओं का दिया गया लाभ

Advertisements

राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत नागरिकों से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत आंतरगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत नागरिकों से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों का समाधान शिविर में निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनसामान्य के विकास के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने जनसामान्य से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने गर्भवती माताओं की गोदभराई की और नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन किया। साथ ही विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर योजनाओं एवं हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधयों ने ग्राम पंचायत अछोली में हितग्राहियों को अग्नि से पूर्ण क्षति मकान के 6 हितग्राहियों को राजस्व विभाग द्वारा अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्णता पर अभिनंदन प्रमाण पत्र, नवीन राशन कार्ड, परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड, नवीन जाब कार्ड, मछली पालन विभाग द्वारा मछली जाल, कृषि विभाग द्वारा बीज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र तथा दिव्यांग हितग्राहियों को ई-ट्राईसाइकल का वितरण किया।


समाधान शिविर में ग्राम पंचायत अछोली, खुर्सीटिकुल, आतरगांव, बादराटोला, खुर्सीपार, चिरचारीकला, चिरचारीखुर्द, केरेगांव, लक्ष्मणभरदा, मुंजालपाथरी, पदगुड़ा, सोमाझिटिया के ग्रामीणों से विभिन्न विभागों को प्राप्त कुल 2314 आवेदनों का निराकरण किया गया। जिनमें से 2286 आवेदन मांगों एवं 28 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, विद्युत, वन, श्रम, पशुपालन, परिवहन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित कुल 27 विभागों की सहभागिता रही। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक मांग व समस्या संबधी आवेदनों का समाधान शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष किया गया एवं सभी निराकरणों की सार्वजनिक वाचन के माध्यम से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्री संजय सिन्हा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल सिंह भुआर्या व श्रीमती बिरम मंडावी, सदस्य जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती भेष बाई साहू, श्री एकांत चंद्राकर, श्रीमती हरिला चन्द्रवंशी, श्रीमती जैमुन कंवर, श्रीमती भारती देवांगन, श्रीमती भान बाई मंडावी, श्रीमती सुनीता सेवता, श्री उभेराम मंडावी, श्रीमती भानबाई मण्डावी एवं श्रीमती चुनिया कंवर, ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार कुमरदा श्रीमती आकांक्षा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री होरीलाल साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button