
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुनकुरी सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हनुमान टेकरी कुनकुरी में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हनुमान टेकरी व्यवस्था समिति के संस्थापक स्व रमेश बजाज काका जी द्वारा हर साल हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया जाते रहा हे

उन्हीं के मार्गदर्शन एवं समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद एवं कीर्तन भजन सुंदरपाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया हनुमान टेकरी कुनकुरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोपहर 12 बजे से भंडारे का प्रोग्राम रखा गया एवं संध्या 5:00 बजे सुंदर पाठ एवं सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ , कीर्तन भजन भक्तगणों द्वारा किया गया हनुमान टेकरी के संस्थापक स्वर्गीय रमेश कुमार बजाज काका जी के द्वारा हर वर्ष रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव एवं स्थापना दिवस पर हनुमान टेकरी में कार्यक्रम रखा जाता रहा है इस वर्ष भी उनके मार्गदर्शन पर कार्यक्रम में किया गया

काफी संख्या में नगवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं आयोजन में सम्मिलित रहे जिसमें मुख्य रूप से विवेक कुमार बजाज , दीपक गर्ग , राकेश साहू ,पारस साहू, मुकेश जैन, बिहारी नायक , अखिलेश साहू , चंदन सिंह ,नटवर बजाज , संतोष दानी , राजेश बंग ,विनोद मिश्रा , अशोक मिश्रा ,कौशल शर्मा , गोविंद शर्मा , विष्णु सोनी , श्याम सुंदर बंग ,विनीत जिंदल, शंभू सोनी एवं महिला मंडल में शीतल बजाज , शोभा बजाज , अंजू साहू , प्रियंका सिंह , सीमा चौहान , सुखमनी चंद्राकर , ज्योति साहू , की उपस्थिति रही।