CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हनुमान टेकड़ी में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुनकुरी सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हनुमान टेकरी कुनकुरी में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हनुमान टेकरी व्यवस्था समिति के संस्थापक स्व रमेश बजाज काका जी द्वारा हर साल हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया जाते रहा हे

Advertisements

उन्हीं के मार्गदर्शन एवं समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद एवं कीर्तन भजन सुंदरपाठ  एवं  सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया हनुमान टेकरी कुनकुरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोपहर 12 बजे से भंडारे का प्रोग्राम रखा गया एवं संध्या 5:00 बजे सुंदर पाठ एवं सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ , कीर्तन भजन भक्तगणों द्वारा किया गया हनुमान टेकरी के संस्थापक स्वर्गीय रमेश कुमार बजाज काका जी के द्वारा हर वर्ष रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव एवं स्थापना दिवस पर हनुमान टेकरी में कार्यक्रम रखा जाता रहा है इस वर्ष भी उनके मार्गदर्शन पर कार्यक्रम में किया गया 

काफी संख्या में नगवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं आयोजन में सम्मिलित रहे जिसमें मुख्य रूप से विवेक कुमार बजाज ,  दीपक गर्ग , राकेश साहू ,पारस साहू,  मुकेश जैन, बिहारी नायक , अखिलेश साहू , चंदन सिंह ,नटवर बजाज , संतोष दानी , राजेश बंग ,विनोद मिश्रा , अशोक मिश्रा ,कौशल शर्मा , गोविंद शर्मा , विष्णु सोनी , श्याम सुंदर बंग ,विनीत जिंदल, शंभू सोनी एवं महिला मंडल में शीतल बजाज , शोभा बजाज , अंजू साहू , प्रियंका सिंह , सीमा चौहान , सुखमनी चंद्राकर ,  ज्योति साहू , की उपस्थिति रही।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button