निघासन ब्लाक सभागार में भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की बैठक का हुआ अयोजन

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन ब्लाक सभागार में भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की बैठक का अयोजन उत्तर प्रदेश के महा सचिव घनश्याम व उत्तर प्रदेश के मिडिया प्रभारी धर्मेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का संचालन खीरी जिला अध्यक्ष यूगुल किशोर ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव का आए हुए सभी बीएमएसपी के प्रचारक व स्टार प्रचारक, व पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने सभी आए हुए बीएमएसपी के प्रचारक व स्टार प्रचारक, व पदाधिकारियों को आभार जताते हुए सभा को संबोधित करते हुए मानव के मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बैठक में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। आपको बता दें भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की बैठक निघासन ब्लॉक सभागार में शांतिपूर्ण समापन हुआ। भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव नमन श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन व निर्देशा नुसार निघासन में भव्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील व ब्लॉक लेबल के कई पदाधिकारी, निघासन बेलरायां, तिकोनिया, ढखेरवा, लखीमपुर, पलिया, फूलबेहड़, सिंगाही, नौरंगाबाद, संपूर्णानगर, आदि खीरी जिले के अलग अलग क्षेत्र से प्रचारक व सदस्य गण रहे उपस्थित हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने सभी को मानवाधिकार के बारे में जागरूक किया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव के द्वारा महिला मोर्चा को संबोधित किया साथ ही महिलाओं को कार्ड पहनाकर सम्मानित किया साथ ही कई सदस्यों व पदाधिकारियों का प्रमोशन कर सम्मानित किया गया, स्टार प्रचारकों व सदस्यता ले चुके पदाधिकारियों को बीएमएसपी का कार्ड पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के महा सचिव घनश्याम, उत्तर प्रदेश के मिडिया प्रभारी धर्मेश शुक्ला, मंडल सचिव आजम अली, जिला अध्यक्ष युगुल किशोर, उप निर्देशक सुरेश चौहान, उप निर्देशक अजय वर्मा, जिला मिडिया प्रभारी विजय यादव, मिडिया प्रभारी सोनू मिश्रा, मिडिया प्रभारी अफजल, अभय राज सचिव, जिला सचिव नावेद आलम, जाविद अली, रफीक खान, स्टार प्रचारक चंद प्रकास वर्मा, स्टार प्रचारक आदित्य जायसवाल, स्टार प्रचारक अब्दुल हसन, साहिद खान, धीरज कुमार, मुमताज अली, वसीर खान, दिलदार अली, राधेश्याम मिश्रा, इलियास, कढले प्रसाद, अनुज वर्मा, संजय वर्मा, मीना गुप्ता, रेनू देवी, मौलाना महरुद्दीन, सहित भारी संख्या में बीएमएसपी के प्रचारक व स्टार प्रचारक एवम पदधिकारी मौजूद रहे।