जनपद पंचायत सदस्य 02 के अभ्यर्थी हिरा भैरव नाथ अपने समर्थकों के साथ गांव में समर्थन के लिए घर घर पहुंच रहे …

पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की बिगुल बज गई है और अभ्यर्थी अब मतदाताओं के सामने पहुंचकर रूबरू हो रहे हैं और जनसमर्थन जुटा रहे हैं ।सारंगढ़ जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 के सामाजिक कार्यकर्ता सशक्त महिला अभ्यर्थी श्रीमती हिरा भैरव नाथ जाटवर अपने समर्थकों के साथ आज कोसीर गांव के ऐतिहासिक देवी मंदिर मां कौशलेश्वरी के चरणों में माथा टेकर आशीर्वाद लेते हुए चुनाव प्रचार करने में जुट गई है ।

हिरा भैरव नाथ आज सुबह गांव के हृदय स्थल में पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर मंदिर पहुंचे वहां मां की पूजा अर्चना की और अपने समर्थकों के साथ कोसीर गांव के नवा तरिया पारा और कहरा पारा में घर घर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट मांगे । वही नवा तरिया पारा में काम चल रहे कम करने वाले मजदूरों से आशीर्वाद लेते हुए उनके साथ हाथ बटाए।हिरा भैरव नाथ को गांव में मिल रहा जन समर्थन उनके समर्थकों में उत्साह दिखा । हिरा भैरव नाथ ने मीडिया से अपील की और अपने क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य चुनने की बात कही ।

क्षेत्र क्रमांक 02 कोसीर में 09 से अधिक मतदाता हैं ।क्षेत्र क्रमांक 02 में कोसीर , भाठागांव ,कुम्हारी ,पाठ और कपिस्दा अ आते हैं । वही क्षेत्र क्रमांक 02 में 05 उम्मीदद्वार मैदान में है जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती हिरा भैरव नाथ जाटवर , अमरीका कुर्रे ,सपना कोशले,संतोषी जांगड़े और विमला कुर्रे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । हिरा भैरव नाथ ने मैदान में उतर कर अपनी दमदारी की बिगुल फूंक दी है उनके समर्थक उनके साथ खड़े दिख रहे हैं । हिरा भैरव नाथ मध्यम परिवार से बिलांग रखती हैं उनके पति भैरव नाथ जाटवर एक सामाजिक कार्यकर्ता है।

उन्होंने कोसीर अंचल में बहुत सारे सामाजिक कार्य किए हैं और राजनीति में कदम रख रहे हैं ।श्रीमती हिरा भैरव नाथ गरीबों के साथ सुख दुख में हमेशा खड़े रहे हैं समाज के प्रति वे निष्ठा से काम करते आ रहे हैं और अब अपने पक्ष में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए अपने बरगद के पेड़ छाप पर आशीर्वाद मांग रहे हैं ।
समय के साथ जनप्रतिनिधियों ने कोसीर अंचल का प्रतिनिधित्व किए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिनियम के बाद से जनपद पंचायत सदस्य कोसीर सारंगढ़ से
कलीराम जांगड़े _1995
श्याम लाल लहरे _2000
श्रीमती ममता राय _2005
डॉ मेहतर खरे _2010
सिया राम सोनी _2015
गनपत जांगड़े _2020
अब तक अपनी सेवाएं दे चुके है। एक लंबी राजनीति का इतिहास रहा है ।वर्तमान में अब नए चेहरे सामने आ रहे हैं युवा पीढ़ी मैदान में हैं