सैकड़ो कांग्रेस जनों नें कुंभ मेले में हुई भगदड़ से मृतकों एवं घायलों की सूची को सार्वजनिक करने की मांग

अफ़ज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। सैकड़ो कांग्रेस जनों नें जिलाधिकारी खीरी के कार्यालय पहुंच कर के विगत दिवसों में कुंभ मेले में हुई भगदड़ से मृतकों एवं घायलों की सूची को सार्वजनिक करने को लेकर जिलाधिकारी खीरी कार्यालय पर बैठकर विरोध प्रदर्शन के उपरांत सक्षम अधिकारी लखीमपुर खीरी को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। बता दें कुंभ मेले अचानक भगदड़ होने से कई श्रद्धालू की मौत हो गई थी और कई श्रद्धालू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के नेताओं ने जिला अधिकारी खीरी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए कुंभ मेले में भगदड़ में श्रद्धालू की हुई मौत एवं घायलों की सूची को सार्वजनिक करने को मांग कि है। ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से प्रह्लाद पटेल, हाजी डा०रईस अहमद उस्मानी कार्यवाहक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि तिवारी, संजय गोस्वामी, राम पाल वर्मा, किरन पटेल ,जरीना बेगम, नंद किशोर कफारा सेवा दल, लतीफ आजम , अन्जुम कद्र, सरबजीत सिंह, राम पाल शाक्य, अब्दुल रहीम, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, हरगोविंद उजागर गूम , एंव जावेद खान सहित काफी लोग शामिल हुए।