लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर में सरिता और सुमन के रैली में समर्थकों की रही भीड़
कोसीर। जिला मुख्यालय सारंगढ़ सहित गांव के नाम निर्देशन केंद्रों में हल चल रही । जिला मुख्यालय सारंगढ़ तहसील और जिला कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों की हल चल रही बाजे गाजे के साथ जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत और सरपंच पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया । 27 जनवरी से लेकर 03 फरवरी तक शहर से गांव तक सुगबुगाहट रही । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह के साथ नामांकन किया गया । चुनाव की इस उत्सव में शहर से गांव तक उत्साह है । अपने अपने अभ्यर्थियों को लेकर चर्चाएं अब शुरू हो गई है ।
सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर नाम निर्देशन केंद्र में नामांकन के।अंतिम दिन अंतिम समय तक अभ्यर्थी पहुंचते रहे। कोसीर ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 06 अभ्यर्थियों ने नाम नामांकन किया है जिसमें अंतिम दिन श्रीमती सरिता जायसवाल ने बाजे गाजे के साथ अपने समर्थकों के साथ कोसीर की ऐतिहासिक देवी मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लेकर नामांकन किया वही सुमन राव ने भी मंदिर दर्शन के।बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किए । पूर्व में श्रीमती सुमन राव , दुर्गा कोशले,सुकवारा कोशले, सरिता जायसवाल ने नामांकन किया था अंतिम दिन राकेश्वरी कोशले और सुनीता चंद्रा ने भी नामांकन किया है अंतिम दिन उत्साह रहा, पूरे अंचल में कोसीर ग्राम पंचायत पर नजर रहती है ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पंच सरपंच के लिए 27 जनवरी से 03 फरवरी तक नाम निर्देशन केंद्र कोसीर में 12 पंचायत के लिए अभ्यर्थीयो ने नामांकन किया जिसमें
कोसीर, भाठागांव ,कुम्हारी ,पाठ, कपिस्दा अ,
बटाऊपाली अ, मुड़वाभाठा,सिलयारी,मुड़पार बड़े, चांटीपाली ,उच्चभीट्ठी,और लेंध्रा ग्राम पंचायत के अभ्यर्थी
शामिल हुए सरपंच पद के लिए 66 आवेदन और पंच पद के लिए 185 के लिए 306 आवेदन किया गया । पूरे दिन नामांकन को लेकर हल चल रही उत्साह के साथ अंतिम समय तक नामांकन होती रही ।
Back to top button