
कोरबा से वर्षा चौहान की रिपोर्ट
कोरबा में पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में एक लाश पड़ी मिली। गुरुवार की सुबह राहगीरों की नजर शव पर पड़ी।
उन्होंने देखा कि व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला हुआ था। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना तत्काल 112 की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम में संबंधित थाना उरगा पुलिस को दी।
व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला हुआ है।
बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी घटना की सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू करते अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी मौके पर पहुंचे।
Advertisements