
रायपुर।शहर के इंदिरा गाँधी वार्ड क्रमांक-27 अंतर्गत जोरापारा सामुदायिक भवन रायपुर में जन सेवक शेखर साहू ने अपने दादा स्व. फूल सिंह साहू व दादी स्व. सुरूज बाई साहू की स्मृति में बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से दिनाँक 18.01.2025 को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे हज़ारों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर में स्वप्रेरित होकर लोगों ने किया 15 यूनिट रक्तदान,लोगों को जागरूक करने हेतु रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर किया गया सम्मानित…
जनसेवक शेखर के प्रोत्साहन से कई लोगो ने स्वप्रेरित होकर समाज के गरीब तबके के लोगों हेतु अपना 15 यूनिट रक्त दान भी किया।रक्तदान करने पर ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए लोगों को जागरूक बनाने के लिए रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को हेलमेट प्रदान किया गया।
वार्डवासियों ने श्री शेखर साहू से निवेदन किया कि ऐसे शिविर हर माह लगाए जिससे मोहल्ले के सभी लोग स्वस्थ रहे मस्त रहे।

जनसेवक शेखर साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज उन्होंने जो वृहद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करवाया था जो सफलता पूर्वक आयोजित हुआ, यह हमारे अपने बड़े बुजुर्गों, माता पिता तथा वार्डवासियों के प्यार और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।यह आयोजन श्री बालाजी हॉस्पिटल के सहयोग के बिना बिलकुल भी संभव नहीं होता। इस सहयोग के लिए मैं श्री बालाजी हॉस्पिटल के संचालक श्री देवेंद्र नायक की और उनके पूरे स्टॉफ को हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगा एवं सदैव उनका आभारी भी रहूंगा।साथ ही अपने मोहल्लेवासी और मित्रों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने भी इस आयोजन में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और पूरे दिन सहयोग प्रदान किया।
स्वास्थ्य की जांच शिविर में श्री गिरीश दुबे (रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष), श्री केशव चंद्राकर(प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग), श्री सुरेश चन्नावार(इंदिरा गाँधी वार्ड-27, पार्षद(कांग्रेस), श्री जसमीत सोनू शर्मा (प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस), श्रीमती पूनम पांडेय(प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस) व वार्ड के समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
Advertisements