Ad
छत्तीसगढ़सरसींवासारंगढ़ - बिलाईगढ़

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई…

05 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल…

Advertisements

आरोपियों के कब्जे से 45 किलो गांजा, 01 स्विफ्ट कार, 1 मोटर सायकल सहित 5 मोबाइल फोन किया गया जप्त…

Advertisements

सरसीवां।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरुद्ध तथा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं,उनके दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैध शराब, जुआ, सट्टा गांजा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी दिनांक 08.01.2025 को रात्रि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि सराईपाली की ओर से एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए सरसीवां की ओर आ रहे है तथा एक सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में उनके दो साथी उनका पायलेटिंग करते हुए आ रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम मुड़पार भावेश स्टील दुकान के सामने मेन रोड के पास घेराबंदी हेतु तैनात हुए थे, मुखबीर के बताये अनुसार एक हिरो सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में दो लड़के आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे घेराबंदी कर रोका गया।दोनों से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम पता कमशः विजयकुमार केेंवट पिता भरतलाल केेंवट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ तथा कृष्णा कुमार कहरा पिता घसियाराम कहरा उम्र 25 वर्ष ग्राम दुरपा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा बताये, दोनों संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछने पर उनके साथी पीछे स्वीफ्ट कार में आ रहे हैं बताये।कुछ देर पश्चात सफेद रंग का स्वीफ्ट कार आते दिखा जिसे रोककर चेक करने पर उसमें 03 व्यक्ति सवार मिले, कार चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप कुमार साहू पिता स्व. श्यामसुन्दर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा दो अन्य व्यक्तियों ने अपना अपना नाम पता- हेमंत कुमार केेंवट पिता स्व. सुधूराम केंवट उम्र 26 वर्ष तथा तिहारूराम वर्मा पिता स्व. सोनाउराम वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ बताये। कार की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर 02 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ(गांजा) भरा हुआ तथा 05 पैकेट भुरे रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटा हुआ 45 पैकेट गांजा कुल 45.780 किलोग्राम मिला जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपीगण को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपीगणों के नाम:-

  1. संदीप कुमार साहू पिता स्व. श्यामसुन्दर साहू उम्र 24 वर्ष,
    02.हेमंतकुमार केवट पिता स्व. सुघूराम केंवट उम्र 26 वर्ष
    03.तिहारूराम वर्मा पुत्र स्व. सोनउराम वर्मा, उम्र 40 वर्ष,
    04.विजयकुमार केवट पिता भरतलाल केवट उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ ।
    05.कृष्णाकुमार कहरा पिता घसियाराम कहरा उम्र 25 वर्ष ग्राम दुरपा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा।

कुल जप्त संपति :-

  1. 45.780 किलोग्राम गांजा मूल्य करीबन 04 लाख 50 हजार रूपये।
  2. एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार क्र. CG 04 QB 1278
    03.एक पुराना हिरो सुपर स्पलेण्डर।
    04.05 नग मोबाईल फोन कुल किमती लगभग 13 लाख 17 हजार रूपये।

उक्त मामले के कार्रवाई में निरीक्षक राजेश चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक 121 मोहन गुप्ता तथा प्रधान आरक्षक 39 रोहित कुमार लहरे, प्रधान आरक्षक 43 फागूलाल निराला, प्रधान आरक्षक 56 सुमतराम डहरिया, प्रधान आरक्षक 121 मोहन गुप्ता, आरक्षक 337 कुंज बिहारी निराला, आरक्षक 240 मुनीराम अनंत, आरक्षक 329 प्रकाश भारद्वाज, आरक्षक 186 तुलेश्वर साहू, आरक्षक 246 रामकुमार पटेल तथा आरक्षक 367 कामता कर्ष एवं समस्त स्टॉफ थाना सरसीवां का योगदान रहा है।

Advertisements
Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button