Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़शक्ति

सक्ती को आदर्श नगर पालिका बनाना रहेगा हमारा लक्ष्य,,धनंजय नामदेव।

नगर वासियों की समस्या का समाधान ही हमारी प्राथमिकता

सक्ती को आदर्श नगर पालिका बनाना रहेगा हमारा लक्ष्य,,धनंजय नामदेव।

सक्ति से दीपक यादव की रिपोर्ट

सक्ती,,नगरीय निकाय चुनाव के करीब आते ही टिकट मिलने की जुगत में कई नेता जुट गए है जो पांच साल अज्ञातवास में थे अब खुद को जनता का हितैषी बताने में लगे हुए है हालांकि अभी नगरीय निकाय के आरक्षण की घोषणा होना बाकी है जनप्रतिनिधि अधिक से अधिक नगर विकास की दिशा में कार्य कर रहे है नगर विकास में प्रतिपक्ष का बहुत बड़ा योगदान रहता है नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने भी इसे बखूबी निभाया है जो उपलब्धियों के शोरगुल से दूर काम करने में विश्वास रखते है उनका कहना है कि पांच साल राज्य में कांग्रेस की सरकार ओर नगर में कांग्रेस के अध्यक्ष के चलते नगर के विकास को लेकर उनकी जो प्लानिंग थी वो पूरी नहीं हो पाई प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से लगातार नगर के विकास को लेकर उनका प्रयास जारी है क्षेत्रीय सांसद,प्रभारी मंत्री के माध्यम से नगर के विकास में होने वाले दर्जन भर से अधिक कार्यों को लेकर परिषद में पास कराकर राज्य शासन को भेजा जा जा रहा है।नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि हमारा मकसद नगर के हर एक नागरिक के समस्या का समाधान ओर उनकी जरूरतें पूरी करना है हमने ठान लिया है कि सक्ती को आने वाले पांच साल में आदर्श नगर पालिका बनाएंगे ओर इसके लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Advertisements

जल्द पूरे होंगे ये कार्य

नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव की मंशानुरूप क्षेत्रविकाश को प्राथमिकता से कराने उनके मार्गदर्शन पर सक्ती नगरपालिका अंतर्गत नाली निर्माण सड़क निर्माण एवं उद्यान सौंदर्यीकरण नगरपालिका के 1 से लेकर 18 वार्डो में सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदों ने अपना सक्रिय योगदान देते हुए सभी मुद्दों को पालिका प्रशासन के ध्यान में लाया और विभिन्न कार्यों को समय पर करने की मांग की गई कुछ दिनों पूर्व ही सांसद कमलेश जांगड़े से सक्ती के वार्ड 3 ठाकुरमुडा निवासियों ने भेंटकर अपने क्षेत्र में सड़क की समस्या से अवगत कराया एवं जल्द सड़क बनवाने की मांग रखी जिस पर सांसद ने इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष पार्षद दल धनंजय नामदेव से चर्चा कर ठाकुरमुडा तक पहुंच मार्ग सी सी रोड एवं शहर विकास के अन्य मुद्दों पर बात की जिस पर भाजपा के पार्षदों ने ठाकुरमुडा तक सड़क निर्माण की मांग को सी एम ओ को अवगत कराया जिसे परिषद के एजेंडे में शामिल कराकर भाजपा पार्षद दल द्वारा परिषद की बैठक में ठाकुरमुडा में सड़क निर्माण के मुद्दे को जोरशोर से उठाया जो सर्वसहमति से पारित हुआ इसी तरह शहर के दो उद्यान हॉस्पिटल परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वार्ड 2 स्थित पंडित श्याप्रसाद मुखर्जी उद्यान जो रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो चुके है को भाजपा पार्षदों के द्वारा उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के लिए नगरपालिका परिषद के एजेंडे में लगवाकर पूर्ण बहुमत से पारित कराया ।

गौरवपथ ओर बुधवारी बाजार में तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों का पुनर्वास रहेगी प्राथमिकता

नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव का कहना है कि नगर में भाजपा की सरकार बनते ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा मगर सबसे पहले गौरवपथ ओर बुधवारी बाजार में तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास हमारी प्राथमिकता रहेगी इसके लिए लगातार सांसद और प्रभारी मंत्री से चर्चा भी हो रही है सक्ती में उपयुक्त स्थान देखकर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा जिसमें तोड़फोड़ में प्रभावित लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button