
छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
इस पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र शौर्य प्रताप सिंह जूदेव रहे उपस्थित,भाजपा, मंडल मोर्चा से लेकर, स्थानीय लोगों की रही भीड़,शत्रुंजय प्रताप सिंह के मित्र, और उनके करीबी, सुनील अग्रवाल,ने यादों को सब के बीच बाटा,और शत्रुंजय सिंह जूदेव को भाजपा की रीढ़ की हड्डी बताया, और कहा, काश वो आज हमारे बीच होते,उनकी कमी हमेशा खलेगी युवराज, शौर्य प्रताप सिंह ने लोगों से मिल रहे आशीर्वाद, से खुशी जाहिर की,और कहा,जशपुर की जनता ने हमें कभी ये महसूस नहीं होने दिया कि हमारे पूज्य पिताजी, हम से दूर चले गए है,उनके साथी आज भी मुझे अपना बेटा मानते है,

ये मेरे लिए गर्व की बात है आप को बता दे कि शत्रुंजय प्रताप सिंह, जूदेव, हमेशा अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते रहे,और कभी भी,किसी की जरूरत पर हमेशा लोगों के साथ खड़े नजर आए कुनकुरी वासियों के बीच ये चर्चा आम थी,की युवराज शौर्य प्रताप सिंह जूदेव बिल्कुल पिता के समान मिलनसार और खुशमिजाज है, युवराज शौर्यप्रताप ने कार्यकम स्थल के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर पंडित से लिया आशीर्वाद कुनकुरी,जयंत मिश्रा ने बताया किस तरह शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव जिद्दी थे,उन्होंने कहा था, जनता पर कांग्रेस अत्याचार, करती है और इनको हम उखाड़ देंगे, और अगली बार छत्तीसगढ़ में नहीं रहने देंगे, और रिजल्ट सब के सामने आ गया इस कार्यकम में ये लोग रहे उपस्थित

मंडल अध्यक्ष,राजकुमार गुप्ता,श्रीनायक मिश्रा,सुनील अग्रवाल, नितेश पारीक, रंजीत सोनी,बॉबी ताम्रकार,दीपक मिश्रा शिवा चौहान,लक्ष्मी देवी,और गाडकाता सरपंच आदि लोग रहे उपस्थित।