निघासन एसडीएम की दरिया दिली देख लोगों ने की प्रशंसा। एसडीएम राजीव निगम ने कहा जनता की सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन के उपजिलधिकारी राजीव निगम जो गरीबों के मसीहा जाने जाते है एसडीएम राजीव निगम ने कुछ माह पूर्व तहसील परिसर में जरूरत मंदो के लिए एक बाक्स रखवाया था और क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा था कि जिसके पास जो भी फालतू कपड़े हो तो इस बाक्स में रख दें जिससे जरूरत तबके के लोग बॉक्स से कपड़ों को निकाल कर पहन सके साथ ही भीषण ठंड से राहत मिल सके एसडीएम राजीव निगम की इस अपील को लेकर लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं और बॉक्स में जरूरत मंदो के लिए कपडे भी रख रहे हैं। जिससे मौजूद लोगों ने कहा एसडीएम साहब गरीबों के मसीहा है और गरीबों लोगों की सुनते भी है। जरूरत मंदो ने बॉक्स से कपड़े निकालते वक्त कहते हैं कि कम से कम ठंड में कुछ तो आराम मिलेगा मुस्कुराते हुए एसडीएम राजीव निगम की प्रशंसा भी करते नजर आते हैं। शुक्रवार को फिर निघासन एसडीएम राजू निगम की दरिया दिली देख लोगों ने काफी सराहना की कुछ दिन पूर्व झोलहू बाबा रकेहटी के मेले में लगे बड़े झूला चलते समय अर्पिता उम्र दस वर्ष झूले के बॉक्स से गिरकर झूले में लगे एंगल में लटकी हुई अर्पिता नाम की युवती का विडिओ सोसल मीडिया में वायरल हुआ था। अर्पिता का जो भी विडियो देखा सभी लोगों ने आज भी अर्पिता की हिम्मत की सराहना करते हुए लोग नहीं थक रहे हैं। इसी क्रम में आज निघासन एसडीएम राजीव निगम ने अर्पिता व उनके परिजन से मिलकर उसकी हौसला अफजाई की वह अर्पिता को उपहार स्वरूप कपड़े मिठाई भेंट किया। एसडीएम ने अर्पिता के पढ़ने के बारे में पूछा तो अर्पिता के परिजनों ने बताया कि अभी तक इसका स्कूल में दाखिला नहीं हुआ है एसडीएम राजीव निगम ने तत्काल स्कूल के मास्टर को फोन कर एडमिशन करने की बात कही एसडीएम ने कहा कि इस बच्ची को खूब पढ़ना बहुत ही हिम्मतवाली लड़की है वही अपने बीच एसडीएम राजू निगम को पाकर परिजन काफी खुश दिखे।