राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,छत्तीसगढ़ जिला संघ, सारंगढ़- बिलाईगढ़ की वार्षिक समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पिछले वर्ष के क्रियाकलापों की गहन समीक्षा की गई तथा संगठन की उपलब्धियों और चुनौतियों का आकलन कर आगामी वर्ष के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई। बैठक के दौरान आगामी वर्ष नवा रायपुर में होने वाले विश्व जंबूरी एवं जलकी सिरपुर में आयोजित एडवेंचर कैंप के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल ने प्रस्तुत की एवं आय व्यय की जानकारी जिला सचिव पूनम सिंह साहू ने दी
बैठक में प्रमुख रूप से स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को और अधिक प्रभावी, समावेशी और परिणामकारी बनाने पर जोर दिया गया। इसमें शैक्षिक, चारित्रिक एवं नेतृत्व विकास और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने सुझाव दिया कि स्काउटिंग के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, आत्मनिर्भर, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक सक्रियता से कार्य किया जाए। साथ ही, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्काउटिंग गतिविधियों के विस्तार के लिए योजनाएं बनाई गईं। बैठक में जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने संगठन के विकास की दिशा में सामूहिक प्रयासों की सराहना की और सभी को संगठनात्मक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल ने स्काउटिंग को शिक्षा का अभिन्न अंग मानते हुए विद्यालय स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू ने संगठन की सफलता के लिए महिला गाइडरों की भूमिका को रेखांकित किया और उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान डीओसी (स्काउट) लिंगराज पटेल, डीओसी (गाइड) धात्री नायक, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, एडीओसी भागवत प्रसाद साहू, एएलटी दीपक कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव श्रीमती वृंदा साहू, विखं सचिव राजाराम साहू, ओमप्रकाश चौहान, हेतराम चेलक सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, स्काउटर और गाइडर भी इस बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक के दौरान राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने विश्व जंबूरी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्ष 2025 को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में करीब 200 एकड़ में विश्व जंबूरी का आयोजन किया जाना है जिसमें 125 देशों के करीब 35000 प्रतिभागी भाग लेंगे। भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए आप लोगों की सहभागिता एवं सहयोग की आवश्यकता है। स्काउटिंग गतिविधियों के प्रसार प्रसार के लिए मीडिया का भी सहयोग लेने का सुझाव दिए। संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को समाचार पत्रों में समाचार के रूप में प्रकाशित करने के लिए प्रत्येक जिले में मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसका एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30 नवंबर किया जाएगा। आगामी वर्ष से स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्काउट और गाइड के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर जोर दिया गया। जिला संघ के मांग पर सारंगढ़ जिले में बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं रोवर रेंजर लीडर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की आश्वासन दिये। संगठन की दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं बनाने के निर्देश दिये स्काउट और गाइडिंग की गतिविधियों में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की योजना बनाने सुझाव दिये
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों को पूर्ण करने और स्काउटिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन डॉ पूनम सिंह साहू ने एवं आभार व्यक्त धात्री नायक ने की।