Advertisements
Advertisements
Blog

Balrampur news/चांदो पुलिस की बड़ी कार्यवाही हत्या की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,,

दयाशंकर यादव बलरामपुर 19 नवंबर 2024 को प्रातः प्रार्थी नितूरोशन कुजुर पिता बरना, जाति उरांव, उम्र 24 साल, निवासी छवारी बस्ती, ग्राम करचा, थाना चांदो, जिला बलरामपुर के द्वारा थाना चांदो में उपस्थित आकर अपने छोटे भाई नितेश कुजूर के अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर देने की सूचना देने पर थाना चांदो मे मर्ग कमांक 24/24 धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध का घटित होना पाये जाने से अपराध कमांक 48/24 धारा 103 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना चांदो से एक पुलिस टीम गठित किया गया। चांदो पुलिस टीम के द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के चंद घंटे के भीतर आरोपी फुलचंद उरांव पिता बजरू उरांव, उम्र 58 साल, निवासी छवारी, ग्राम करचा, थाना चांदो को गिरफतार किया गया। पूछताक्ष पर आरोपी फूलचंद ने मृतक नितेश के साथ शराब पीना तथा उसके द्वारा गाली गलौच घमकी देने से क्षुब्ध होकर अपने पास रखे टंगिया से उसका गला काटकर हत्या कर देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उससे टंगिया जप्त किया गया है। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र यादव प्र०आर० 322 अफजल खान आरक्षक 1033 विश्वनाथ सिंह, आर0 658 राजेन्द्र लकड़ा, आरक्षक 849 संजय सिहं की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button