छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धाओ एवं माताओ को मिठाई एवं फल का वितरण किया गया।

श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा 18 /11 /2024 को वृद्धाश्रम में वृद्धाओ एवं माताओ को मिठाई एवं फल का वितरण किया गया 🍇🍎🍊🍌🍌 श्री गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में श्री राजू भामरा जी (गुरु नानक ऑनलाइन सर्विस प्रतापगंज) के द्वारा वृद्धाश्रम में 4 सीलिंग फैन (वी-गार्ड कंपनी के) इसके साथ ही पोहा, तेल, दूध ,नमक, हल्दी, प्याज आदि का वितरण भी किया गया वृद्धाश्रम में वृद्धजन् एवं माताओ के चेहरों पर खुशियों की लहर दौड़ गई और वह अपना आशीर्वाद दिए।
Advertisements
Advertisements