अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा जनपद के पन्द्रह हॉस्पिटलों में मानक के अनुरुप अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था न पाये जाने पर हॉस्पिटलों को अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु दिया नोटिस। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में शनिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी खीरी द्वारा तहसीलवार, फायर स्टेशन प्रभारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर चालीस हॉस्पिटलों के अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पन्द्रह हॉस्पिटलों में मानक के अनुरूप अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था न पाए जाने के कारण हॉस्पिटलों को मानक के अनुरूप अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण कराए जाने हेतु नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही हॉस्पिटलों में उपस्थित स्टॉफ व जन सामान्य को आग से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया तथा फायर एक्टिंग्यूशर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम अश्वनी कुमार तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी खीरी द्वारा भी शहर के विभिन्न अस्पतालों की अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था की जाँच पडताल की गई।
Back to top button