छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
सारंगढ़ 4 लेन स्वीकृत नितिन गडकरी एवं साय ज़ी का आभार – सूरज

सारंगढ़ । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छग के दौरे पर हैं नितिन गडकरी ने रायपुर में आयोजित हो रहे भारतीय सड़क कांग्रेस के 83 वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में 4 लेन सड़को की बात कही । इस मौके पर छग में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। जिनमे चार राष्ट्रीय राजमार्गों में फोरलेन बनाने की घोषणा की है और तेजी से डीपीआर की स्वीकृति भी शामिल करने की बात कही । गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार – सांरगढ़,कटघोरा अम्बिकापुर व बिलासपुर से अकलतरा – रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की । सारंगढ़ बालोदबाजार जाने के लिए अब फोरलेन सड़क की सुविधा मिलेगी इससे सफर आसान होगा।
उनके इस स्वीकृति से सारंगढ़ की जनता क़ो ख़राब सड़कों से निजात मिलेगी साथ ही राजधानी की दुरी भी कम होगी।
Advertisements