Blog

काफी दिनों से खराब पड़ा हैंड पंप जिससे ग्रामीणों को हों रही है बड़ी परेशानी

Ad

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेल खुर्द माजरा बेल पुरवा गांव में लगे हैंडपंप काफी दोनों से खराब पड़ा हुआ है जो पानी नहीं दे रहा जिससे आने जाने वाले लोग को पानी पीने को लेकर बड़ी परेशानियों हों रही है जबकी सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहा था स्वास्थ्य पानी ग्रामीणों के लिए अच्छा पानी मिले जिसके लिए नया हैंडपंप लगवाने व खराब पड़े हैंड पंपों की मरम्मत करने के लिए काफी समय से खराब पड़ा हुआ प्रधान संदीप वर्मा प्रधान के खातों में भेजते हैं उसके बाद भी हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है सूत्र बताते हैं कि सेक्रेटरी और प्रधान की मिली भगत से फर्जी तरीके से रुपयो खर्च दिखाते हैं का काम करते हैं प्रधान और सेक्रेटरी व सीताराम पंचायत मित्र राजपूत मिलकर रूपों का बंदर बात किया जाता है अगर बारीकी से जांच पड़ताल की जाए तो हकीकत सामने आ जाए गी देखना अब यह है की जिले के उच्च अधिकारी इस खबर को संज्ञान में लेते हुए कौन सी कार्रवाई करते हैं या फिर ठंड है बस्तै मैं डाल देते हैं संदीप वर्मा प्रधान पत्रकार को देते हैं धमकी कि मेरी ग्राम पंचायत की कोई खबर लगाओगे तो तुम पर मुकदमा लिखवा दूंगा देखना अब यह है जिले की अधिकारी इस खबर का संज्ञान लेते हैं या नहीं लेते हैं

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button