Advertisement Carousel
सारंगढ़ - बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में नए नए कलाकार उभरते नजर आ रहे है उनमें से सारंगढ़ और जैजैपुर अंचल के बच्चे आगे बढ़ते नजर आ रहे है

Ad
Advertisements

छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में नए नए कलाकार उभरते नजर आ रहे है उनमें से सारंगढ़ और जैजैपुर अंचल के बच्चे आगे बढ़ते नजर आ रहे है
जहा लोग फिल्म में काम खोज रहे है वही ये लोग यूट्यूब में ही फिल्म बना रहे है
वैसे ही एक फिल्म *कौन द मिस्ट्री* cg short film 15 जून को THE CG FILM PRODUCTION यूट्यूब चैनल में रिलीज होने जा रहा है
जिसका कहानी छत्तीगढ़ी फिल्म से हट के है
जिसका निर्माता
सरसीवा अंचल के
*नंदकुमार कुर्रे* है
वही इस फिल्म का
*लेखक*
राकेश जांगड़े
*निर्देशक*
जयकिशन महंत है

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाए है
1. निलेश भारद्वाज
2. मनीष यादव
3. सुधा कमलेश
4. राकेश जांगड़े
5. मीरा बंजारे
6. सूर्या लहरे
*सहायक कलाकार है* – रूपेश यादव, राजन, योगेश, अरमान, ईश्वर जाटवर,  ईशा यादव, सुनील बंधे, लच्छराम भारद्वाज, जत्तू, सोहन जांगड़े, राधेश्याम, उदय, राजू डहरिया, अनुराग, कमलेश, सावन बंजारे, प्रभात जांगड़े, अभिषेक चौहान, अमित निषाद है

*गीतकार*
राजेंद्र दास महंत
*गायक*
जयकिशन महंत
कुंदन महंत
*गायिका*
सुधा महंत
मीना महंत

इस फिल्म के गीत को म्यूजिक दिए है
छत्तीसगढ़ के जाने माने म्यूजिशियन सूरज महानंद जी
और BGM म्यूजिक दिए है
जीवेंद्र भारती जी ( jk music studio malkharauda)
मिक्स मास्टरिंग – तेजप्रकाश कुर्रे ( अंश क्रिएशन जैजैपुर )

इस फिल्म जादतर सारंगढ़ और जैजैपुर के  आस पास के गांव में ही हुआ है

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button