अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र की ढखेरवा चौकी के अंतर्गत लखाही गांव में दौड़ा दौड़ा कर पीटे गए बाराती डाली में समान कम व बराती अधिक होने की वजह से हुआ वर और वधू पक्ष में विवाद इतना बड़ गया की पुरे गांव में अफरा तफरी मच गई। पुरे मामले की सुचना डायल एक सौ बारह पुलिस को देते हुए ढखेरवा पुलिस चौकी इंचार्ज को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला सांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें पढुआ थाना क्षेत्र के ग्राम लखाही गांव निवासी रफीक अहमद ने अपनी दो पुत्रियों की शादी एक साथ कर रहे थे एक पुत्री की शादी सिंगाही से दूसरी पुत्री की शादी जिला बहराइच के थाना खैरीघाट के गांव बरूही टपरी से कर रहे थे रफीक अहमद ने दोनों लड़के पक्ष से बताया था कि साठ साठ बारातियों को लाने की बात तय हुई थी जिसमें दिनाक 18/5/2024 को एक बारात सिंगाही से आई थी जबकि दूसरी बारात जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट के गांव बरूही टपरी से आई थी। सिंगाही से जो बारात आई उसमें साठ बारातियों से भी कम संख्या थी। इसलिए उनकी खातिर अच्छे से करते हुए निकाह कर दान दहेज देकर विदाई कर दी। उधर बहराइच के बरूही टपरी गांव से इरफान पुत्र इसराइल की आई बारात में निर्धारित बारातियों से भी अधिक बराती आए थे। और वधू के लिए डाली में सामान भी काफी कम मात्रा में लाया था। इसी बात कि वजह से वर और वधू पक्ष में विवाद होने लगा बराती पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। लड़की पक्ष के लोगों को पिटता देख लखाही गांव में आक्रोश फैल गया और फिर लड़की पक्ष की तरफ से ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पिटाई कर दिया। सूचना के बाद डायल एक सौ बारह पुलिस के साथ ही चौकी इंचार्ज गौरव सिंह मौके पर पहुंच कर बड़े ही सूझ बूझ से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए दोनों पक्षों में सुला समझौता कराने के बाद बड़े सांति पूर्वक देर रात निकाह करवा कर बारातियों को विदा करवा दिया।ढखेरवा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह के इस कार्य की ग्रामीणों के द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है।
डाली में समान कम व बराती अधिक होने से हुआ वर और वधू पक्ष में विवाद दौड़ा दौड़ा कर पीटे गए बाराती
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment