Blog

अंतरजिला के 3 शातिर लुटेरे को पकड़ने में मिली सफलता साइबर टीम एवं थाना अकलतरा की संयुक्त कार्यवाही,

Ad

Advertisements

अंतरजिला के 3 शातिर लुटेरे को पकड़ने में मिली सफलता साइबर टीम एवं थाना अकलतरा की संयुक्त कार्यवाही,

Advertisements

शातिर लुटेरों से की गईं 4 मोटर साइकल जप्त

आरोपियों द्वारा थाना सकरी जिला बिलासपुर, थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा क्षेत्र में लगातार 3 घटना को दिए थे अंजाम

आरोपियों द्वारा रात के अंधेरे में निककर देते थे घटना को अंजाम

आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर जिले में पूर्व में कई अपराध दर्ज है

आरोपीयों के द्वारा चाकू की नोक पर राहगीरों को रास्ता रोककर देते थे घटना को अंजाम

Advertisements

गिरफ्तार आरोपी

  1. भीम पासी पिता दूधनाथ उम्र 21 वर्ष साकिन महमन लाल खदान , बिलासपुर

2.चंदन सिंह चौहान पिता वीरेंद्र सिंह चौहान उम्र 18 वर्ष साकिन महमन लालखदान , बिलासपुर

3.विकास पासी पिता मुकेश पासी उम्र 22 वर्ष साकिन महमन लाल खदान बिलासपुर

जप्त संपति
मो सा CG 10AV 7747
CG 10BT 4312
CG11 BP 7678
एक नग HF डीलक्स मोटर सायकल
एक नग कैची
घटना के समय चेहरे में बांधने वाला काला स्कार्फ

मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी संतोष यादव पिता केशव यादव उम्र 38 साल साकिन अंधियारी पाठ अकलतरा का अपने साथी संजय कुमार साहू के साथ दिनांक 22/9/25 को रात 12 बजे लगभग हमसफर ढाबा से खाना खाकर घर वापस आ रहा था तभी तीन अज्ञात लोग मोटर सायकल में आकर प्रार्थी को रास्ता रोककर नुकीला वस्तु, हाथ मुक्का से मारपीट किए थे और प्रार्थी जेब में रखा नगदी एक हजार रूपये एवं प्रार्थी के मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG11 BP 7678 को लूट कर भाग गए थे ,प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 480/25 धारा 126(2), 115(2), 309(4), 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।

गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना दौरान थाना अकलतरा और सायबर टीम के द्वारा टेक्निकल एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों संदेहियों का पहचान किया गया एवं आरोपी 01. भीम पासी 02. चंदन 03 विकाश पासी सभी निवासी महमन लालखदान वार्ड क 04 बिलासपुर थाना तोरवा को संदेह के आधार पर हिरारसत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक को थाना अकलतरा के तरौद चौक के पास प्रार्थी एवं उसके दोस्त से कैची की नोक पर एक हजार रुपया एवं सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG11BP 7678 को लूट करना स्वीकार किया साथ ही साथ थाना सकरी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 670/25 में भी एक मोटर सायकल क्रमांक CG 10AV 7747 को लूट किए थे जिसे बरामद किया गया एवं थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 610/25 में मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BT 4312 को लूट किए थे जिसे बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त आरोपिय का मोटर सायकल HF डीलक्स को भी बरामद किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी विकाश पासी, चन्दन सिंह, भीम पासी के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है , आरोपियों आदतन अपराधी है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र आर विवेक सिंह, आर. श्रीकांत सिंह, गिरीश कश्यप, माखन साहू, शहबाज खान, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button