छत्तीसगढ़जशपुर नगर

अब छोटे से गांव से निकलकर,ग्रामीण महिलाएं,कर रही ये काम विकास की धारा से जोड़ने, का प्रयास,विष्णुदेव सरकार का

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

जशपुर। विकासखंड कुनकुरी तथा विकासखंड दुलदला से कुल 30 महिला पशु पालकों को कृषक कौशल विकास योजना से तहत दिनांक 16/08/2025 से 22/8/2025 तक सुकर पालन प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

इसी क्रम में जनपद पंचायत कुनकुरी अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय मैडम, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ सिदार जी तथा विकासखंड दुलदुला से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता तथा दुलदुला सरपंच श्री मनोज भगत की उपस्थिति में

Advertisements

तथा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला जशपुर डॉ एम एस बघेल सर  के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। साथ ही माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा सफल व मंगलमय यात्रा हेतु सभी को शुभकामनाएं दिया गया।

विकासखंड कुनकुरी से डॉ पारोश्री दिनकर तथा विकासखंड दुलदुला से डॉ पूनम कुमारी द्वारा महिला पशुपालकों को भ्रमण हेतु ले जाया जा रहा है। लाइवस्टॉक लाइवलीहुड बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग, में  30 महिला पशुपालकों को तीन दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण दिया जाना  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button