firstchhattisgarhnews

Advertisements

पूर्व मंत्री पहुंचे जंगल चल रहा था जंगल मे ये काम

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Big breaking jashpur:- बादलखोल अभ्यारण में बिना अनुमति के काटी जा रही थी फलदार बृक्ष, मौके पर पहुच धरने पर बैठे पूर्व मंत्री गणेश राम भगत

जशपुरनगर। जशपुर जिले में इन दिनों धड़ल्ले से पेड़ की कटाई जोरो पर जारी है, वही ताजा मामला बगीचा विकासखण्ड के बादलखोल अभ्यारण के ग्राम पंचायत कलिया से निकल कर आ रहा है जहाँ बिना अनुमति के फलदार बृक्ष की कटाई जारी है। जब इसकी सूचना पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को मिली तो तत्काल मौके पर पहुच अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ग्रामीणों के साथ  धरने पर बैठ चुके हैं उन्होंने कहा कि जब तक प्रशानिक अमला मौके पर नहीं आता और जब्ती की कार्यवाही नहीं करती है तब तक में मौके से हिलूंगा नहीं।बहरहाल अपर कलेक्टर जशपुर ने कटाई का काम रोक दिया है।

Advertisements
Share this Article
Leave a comment