firstchhattisgarhnews

Advertisements

उपखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता चुरहट में हुई संपन्न

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read
Advertisements

सीधी से अंबुज तिवारी की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसारउपखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता तहसील चुरहट बनाम रामपुर लेकिन के मध्य दिनांक 1,12, 2024 को मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में संपन्न हुआ तहसील चुरहट टीम के कप्तान उपखंड अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट व रामपुर नैकिन के कप्तान तहसीलदार रामपुर नैकिन रहे हमारे प्रमुख अंबुज तिवारी ने बताया कि यह आयोजन विजय गुप्ता समाजसेवी चुरहट की उपस्थिति में संपन्न हुआ, टॉस जीतकर रामपुर नैकिन ने पहले बैटिंग की जिसमें 121 रन बनाकर चुरहट टीम को जीतने के लिए 122 का लक्ष्य रखा चुरहट की टीम उपलक्ष का पीछा करते-करते अंततः जीत हासिल कर ली और मैच को अपने कब्जे में ले लिया चुरहट क्षेत्र के लोगों ने जीत के लिए चुरहट टीम के कप्तान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व को बहुत-बहुत बधाई दी

Share this Article
Leave a comment