firstchhattisgarhnews

Advertisements

पूर्ण रूप से शिक्षित समाज ही विकसित समाज का आधार होता है पी.एल.वी.श्रीवास

Laxmi Yadav
1 Min Read
Advertisements

माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधि सेवा प्राधिकरण रायगढ़ जितेंद्र कुमार जैन सचिव अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वाधान में

बाल दिवस के शुभ अवसर पर बालक छात्रावास एवं श्री गोपाल जी आदर्श विद्या मंदिर सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैरालिगल वॉलिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास थाना कोसीर के द्वारा बच्चों को बाल अपराध ,बाल श्रम निषेध, बालकों के अधिकार ,उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1915 ,साइबर क्राइम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1930 ,साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी, हनी ट्रैप, ऑनलाइन कानूनी सेवा हेल्पलाइन नंबर 15100 ,आदि के बारे में

जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में पैरालिगल वॉलिंटियर रजनी निराला थाना सारंगढ़,प्रभात डहरिया थाना डोगरीपाली एवं हॉस्टल अधीक्षक तथा श्री गोपाल जी आदर्श विद्या मंदिर से प्रधान पाठक कांति गुप्ता ,थवाईत मैडम ,झरना यादव, ज्योति राव आदि शिक्षिका शिविर में उपस्थित रहें

Share this Article
Leave a comment