firstchhattisgarhnews

Advertisements

सरिया सार्वजनिक चौपाल एवं कुआं पर अतिक्रमण।

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read
Advertisements

सारंगढ़ से राजू चौहान की खास रिपोर्ट

सरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम लुकापारा में कुछ मनचलो ने गांव में कई सदियों से चली आ रही नाम यज्ञ धार्मिक संस्कृत कार्य किए जाने वाले स्थान पर जहां चौपाल एवं साथ में कुएं को किया अतिक्रमण , अतिक्रमण से मन नहीं भरा तो कर दिया घर निर्माण कार्य शुरू

ताजा मामला सरिया क्षेत्र के ग्राम लुकापारा का है जहां चौहान पर में पूर्व से स्थित सार्वजनिक चौपाल एवं कुआं पर अतिक्रमण करता अंतर्यामी चौहान पिता टीकाराम चौहान एवं मुधा चौहान पिता टीकाराम चौहान द्वारा बलपूर्वक डरा धमकाकर धार्मिक स्थान पर अतिक्रमण कर बनाया घर जिसकी शिकायत गांव वालों ने सरिया तहसीलदार शनि पैकरा को किया था जिस पर तहसीलदार द्वारा पटवारी को जांच करने का निर्देश दिया पटवारी ने जांच कर जांच प्रतिवेदन एवं ग्राम पंचायत से पंचनामा भी बनवाया जिस पर यह सिद्ध हो गया की अतिक्रमण करता धार्मिक स्थान को अतिक्रमण कर घर निर्माण कर रहे हैं जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है जिसकी जानकारी पटवारी ने तहसीलदार को दिया तहसीलदार द्वारा मामले को जानबूझकर पंचनामा व पटवारी प्रतिवेदन को अनदेखा करते हुए अतिक्रमण करता से साठ गांठ कर प्रतिवेदन को अतिक्रमण कार्यों के पक्ष में मामला सुनाते रफा दफा कर स्थगन शिथिल कर दिया जिससे सिद्ध होता है कि ऐसे तहसीलदार जो दो-चार पैसों के लिए या सीधा सीधा कहा जाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं तहसीलदार जिसे देखते हुए ग्रामीण परेसान होकर सारंगढ बिलाईगढ़ कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ग्रामीणों ने निवेदन कर उचित कार्रवाई कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करें

Share this Article
Leave a comment