Blog

भाई के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली महिला के विरुद्ध उतरी बहन

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी

Advertisements

पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में जबरन उर्म से बडी महिला ने शादी की छुड़ाई पढ़ाई।।

लखीमपुर खीरी।बिखरे परिवार और पिता का दर्द मां की मृत्यु परिवार में आए भूचाल को रोकने उतरी बहन ने पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलकर रखी पीड़ा पीड़िता शकिला पुत्री मौलाना हनीफ ग्राम पंचायत राम नगर लहबड़ी पोस्ट लहबड़ी कोतवाली धौरहरा लखीमपुर खीरी ने  बताया उसके दो भाई चार बहनें हैं चारो बहने की शादी और एक भाई की भी शादी हो गई छोटा भाई तालिब सभी भाई बहनों का काफी प्यारा है क्यों जब मां की मौत हुई तब तालिब तीन महीने का था छोटा भाई दीनी शिक्षा की 8 वर्ष से पढ़ाई जामा मस्जिद अमरोहा में कर रहा है पढाई पूरी होने में डेढ़ वर्ष था इसी बीच अपनी बहन के यहां अभ्भे पुर पढुवा थाना निघासन खीरी विदा कराने आया था।

Advertisements
Advertisements

उसी बीच उसकी तिगुनी उर्म की लड़की शरीकुन निशा ने अपने जाल में फसा लिया जब मामला यहां तक पहुचा लड़का नाबालिग तो शरीकुन ने पुलिस में शिकायती पत्र दिया पुलिस पढुवा पुलिस ने रूपए भी बीस हजार इस शर्त पर लिए भाई नाबालिग है फस जाओगी मैं सुलह करा दुंगा पुलिस ने सुलह न कर 28-6-2024 को इस शर्त पर हुई देवबंद से पढाई पूरी होने के बाद शादी करा देंगे लेकिन पुलिस द्वारा यह तय हुआ की शादी आज करा दो विदाई पढ़ाई पूरी होने पर होगी दोनों पक्ष इस पर राजी हो गये शरीकुन 40 साल और और शादी शुदा बच्चा भी है।

फिर भी दबाव में पुलिस ने जबरन शादी कराई रूपए भी गये सुलह की जगह निकाह कराया गया उसके बाद बदचलन औरत ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर झूठे आरोप लगा कर प्रताड़ित कर रही है शिकायती पत्र देने से मामला अमरोहा मदरसा पहुंचा और भाई को मदरसे निकाल दिया मां का सपना था भाई आलमत करे 3लाख रूपए खर्च और 8 साल बर्बाद हुए और शादी में खर्च अलग हुए मोहल्ले वाले पिता से कहते हैं नाबालिग लडके की शादी कर दिया जो एक बच्चे की अम्मा है जिसके यहां पुलिस बैठती पुलिस की मुखबिरी करती है जिसके यहां ग़लत लोगों का आना जाना है। शादी की शर्त नहीं मानी भाई को मदरसे से निकाल दिया गया हर तरफ़ से परिवार घिर गया है जिससे पिता काफी आहत हैं पीड़िता भाई को इंसाफ दिलाने के लिए दर दर भट रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button