Advertisement Carousel
Blog

न्योता भोजन में भी नवाचारशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- मटासी।

Ad
Advertisements

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-मटासी की प्रधान पाठक सरिता नायक ने अपने विवाह की 21 वर्षगांठ पर शाला- में न्योता भोजन कराने हेतु जब बच्चों को न्योता दिया तो शाला- के बच्चों ने ‌कहा में हम सभी न्योता नहीं शादी में होने वाले बफा सिस्टम जैसे लाईन लगाकर
अपनी‌ पसंद से भोजन लेकर खायेंगे बच्चों की इस इच्छा का सम्मान करते‌ हुए मेडम ने उनकी पसंद के अनुसार न्योता भोजन स्वयं रसोइया ,प्यून व पूनम भगत मेडम की सहायता से तैयार किया उसके पश्चात बच्चों की पसंद अनुसार टेबल पर भोजन रखकर सबकी सहयोग से भोजन को बाटने के लिए न्योता भोजन के सामने खड़े हो गए बच्चों ने लाईन लगाकर अपनी -अपनई पसंद के भोजन को लेकर अपने क्लास पर बैठकर न्योता भोजन ग्रहण किये शाला बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी।
** *क्या है न्योता भोजन? ***

Advertisements

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अन्तर्गत प्रत्येक शाला से विधार्थीयों को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन भोजन को और अधिक पौष्टिक बनाने लिए शासन के निर्देश अनुसार न्योता भोजन की शुरुआत की गई है जिसमें अधिकारी कर्मचारी पालक एवं आमजन के द्वारा विभिन्न अवसरों जैसे जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य अवसर या स्वेच्छा से स्वयं के स्वेच्छा से दिया जाने वाला भोजन न्योता भोजन कहलाता है इसमें आंशिक पूर्ण या पूरक पोषण आहार तीन प्रकार के भोजन शामिल हैं जिसमें से किसी भी प्रकार का भोजन बच्चों को दिया जाता है जिससे बच्चों को भरपूर पोषण मिल सके।
शाला में इन्होंने दिया न्योता भोजन
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-मटासी में पालको व शिक्षकों में जागरूकता आने से माह मार्च में प्रधान पाठक सरिता नायक के द्वारा शाला में न्योता की शुरुआत मीठे सूजी के हलवे से किया गया था जो‌ पूरक पोषण आहार के अन्तर्गत आता है उससे प्रेरित होकर कुछ पालक एलेक्जेंड्रर एक्का के द्वारा केला तथा अगूंर फल , टेटगूं राम द्वारा कटहल आलू पत्तागोभी सब्जी , राधा यादव के द्वारा कटहल आलू की सब्जी , एवं शिक्षक गीता जांगड़े द्वारा भी कटहल आलू की सब्जी ‌एंव सूजी की बर्फी बच्चों को दिया गया था तथा अप्रैल माह में लगभग अधिकांश पालक विश्वनाथ राम द्वारा बच्चों को आलू भाटा लौकी की सब्जी बिस्किट पाकेट एवं संतरे का फल दिया तथा पालक मोहन राम द्वारा हरी‌ भाजी एवं खीरा दिया गया एवं अनिल चौहान विरेन्द्र टोप्पो एवं शंकर राम भगत ने एक साथ मिलकर पूड़ी व आलू चना की सब्जी ‌एंव पालक सविता चौहान जो की दिल्ली में रहती हैं किन्तु शाला में सभी पालको से प्रेरित होकर पूरक पोषण आहार मिक्चर बिस्किट एवं चाकलेट प्रदान किया शिक्षकों में पूनम भगत मेडम के द्वारा न्योता भोजन में पूड़ी आलू मटर की सब्जी एवं फल में केला एवं सुश्री नीलकुसुम‌ टोप्पो मेडम द्वारा अण्डे की सब्जी एवं अंगूर फल , सुदर्शन राम,मुकेश टोप्पो एवं शशि कुमार सिंह तीनों शिक्षको ने मिलकर चावल दाल आलू बरबटी एवं चिकन सब्जी एवं केला फल प्रदान किया शाला में लगातार ‌न्योता भोजन हो रहा है जिससे बच्चों को भरपूर ‌पोषण मिल रहा है और शासन के द्वारा अचानक बच्चों ‌की अवकाश ‌की घोषणा होने पर भी अंतिम दिवस पर भी बच्चों को पूर्व निर्धारित न्योता भोज मिला जिससे बच्चे शाला से बाहर निकलते हुए बच्चे ‌बहुत ही खुश एवं संतुष्ट नजर आ रहे थे।
विवाह वर्षगांठ पर मेडम ने अपने शाला पर वृक्षारोपण भी किया । जिससे शाला ‌का वातावरण ‌हमेशा‌ स्वच्छ रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button