Advertisement Carousel
Blog

कुनकुरी खेल मैदान में चल रहे, कुनकुरी प्रीमियर लीग में हुया। अजब संयोग.

Ad

कुनकुरी खेल मैदान मे चल रहे, कुनकुरी प्रीमियर लीग मैं। हुया। अजब संयोग

Advertisements

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ
स्वर्गीय असलम शेर खान की  इस्मार्ती, में 4 दिन पहले  भारी वर्षा के कारण इसके आयोजन। में खलल पड़ा था, इस  टूर्नामेंट को असलम शेर खान के। बड़े, सुपत्र, तारिक अनवर उर्फ, सुपर, और रुफी खान का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Advertisements


इस टूर्नामेंट के विजेता, को 1 लाख रुपया, और ट्रॉफी  दी जाएगी,
जो असलम शेर खान के सुपत्रों द्वारा समिति  को प्रदान की  जा रही है। आज a y, c, c, और गोघर,बगीचा की टीम के बीच नाकआउट, मैच खेला गया, जिसमे a, y, c, c, ने  8 ओवर में 44 रन मात्र। बनाये, a, y, c c, की टीम के कप्तान विनीत जिंदल ने संयोग से। 44 no, की जर्सी पहनी हुईए थी।

उससे बड़ा संयोग। ये था कि बगीचा की गोघर  टीम ने 4,5 ओवर मे ही जीत दर्ज कर ली इस मैच मे a, y, c,  c, की टीम के 1 खिलाड़ी ने आज अपना 400 वा मैच भी खेला।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button