छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का समीक्षा किया

Ad

10वी और 12वी में परीक्षा परिणाम और गुणवत्ता सुधार के लिए स्कूलों में रणनीति, माइक्रो प्लानिंग बनाने के निर्देश

अति जर्जर स्कूलों में बच्चों को नहीं बैठाने और ऐसे स्कूलों को प्राथमिकता से मरम्मत करने के निर्देश

Advertisements
Advertisements

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सारंगढ़ में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का समीक्षा किया। कलेक्टर ने शैक्षणिक सत्र 2025 में स्कूलों में छात्रवृत्ति, पुस्तक और गणवेश वितरण, शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में बीपीएल श्रेणी बच्चों का दाखिला, जाति प्रमाण पत्र, युक्तियुक्तकरण, भवन निर्माण, भवनविहीन स्कूल, जर्जर भवन, शिक्षकों की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी लेकर उनके विस्तृत समीक्षा किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी रिटायरमेंट होने वाले शिक्षकों का एक साल पहले से ही सभी स्वत्त्वों और पेंशन भुगतान की कार्रवाई शुरू की जाए ताकि उनके रिटायरमेंट के दिन सभी भुगतान हो। उन्हें पेंशन के लिए किसी कार्यालय में भटकने की जरूरत नहीं पड़े। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, डीईओ जे आर डहरिया सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रायमरी से मिडिल, मिडिल से हाईस्कूल और हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी उन्नयन किए गए स्कूलों के बैठक व्यवस्था के संबंध में सभी बीईओ से जानकारी लिए। इसी प्रकार सभी जर्जर और अति जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को नहीं बैठाने और उसे बाहर से ताला बंद कर रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने अध्ययन और अध्यापन कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बीआरसी को निर्देश दिए कि
सभी समर्पित होकर कार्य करें। अंग्रेजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के टीचर कैसे पढ़ाते हैं उसका अवलोकन करें। बच्चों को पूछे कि, उन्हें समझ आ रहा है कि नहीं। इसी प्रकार सभी कक्षों में दोस्तों एक ग्रुप बनाएं और सभी स्कूली बच्चे अपने कोर्स के किसी टॉपिक पर चर्चा कर समझे और समझाएं। अभी बच्चों को पढ़ाने का अनुकूल समय है। सभी स्कूलों में प्रत्येक विषय के टीचर व्यवस्था है या नहीं, इसका पहला सर्वे करें और जिस भी विषय का टीचर नहीं है उसकी व्यवस्था स्थानीय स्तर पर पढ़ाने के इच्छुक उच्च शिक्षा हासिल किए युवाओं और रिटायर्ड व्यक्तियों से निशुल्क शिक्षा दान के रूप में या शाला विकास समिति के माध्यम से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालयों में लाइब्रेरियन के रिक्त पदों के विरुद्ध निशुल्क सेवा देने वाले इच्छुक लाइब्रेरियन को भी कार्य का अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र को प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के प्रगति के संबंध में कहा कि पिछले वर्ष के आंकड़े को पृथक रखें। प्रति सप्ताह, प्रति माह का लक्ष्य रखें और लक्ष्य के अनुरूप सभी स्कूली अमला ऑनलाइन आवेदन का कार्य शीघ्र करें। स्कूली बच्चों के नजदीकी रिश्तेदार, माता पिता भाई बहन, चाचा आदि के पहले बने हुए जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अध्ययनरत बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया करें।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button