छत्तीसगढ़जशपुर नगर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुलदुला क्षेत्र को दी दो नई सड़कों की सौगात, ₹9.42 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के सुदूर अंचलों में सड़क सुविधा विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Advertisements
Advertisements

अब जिले के दुलदुला क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिल गई है, निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से न सिर्फ ग्रामीण अंचलों का संपर्क बेहतर होगा, बल्कि लोगों को आवागमन में भी बड़ी राहत मिलेगी।मिली जानकारी के मुताबिक जिले के विपतपुर–बासनताला–कोदोपानी–झरगांव पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 7 करोड़ 5 लाख रुपए की मंजूरी मिली है।इसके अलावा दूसरा कार्य रायडीह–डैम्बूलोगरा–बरटोली पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 37 लाख रुपए की मंजूरी मिली है।

क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

ग्रामीणजन लंबे समय से इन सड़कों की मांग कर रहे थे।सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है।क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि इन मार्गों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।साथ ही बेहतर आवागमन की सुविधाएं मिलेगी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button