गरियाबंदछत्तीसगढ़

नाला बंधन कार्य के नाम पर शासकीय राशि का किया गया जमकर बंदरबाट…

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

पहली बारिश में ही दो लाख रुपए का नाला बंधन बह गया..

Advertisements

देवभोग न्यूज… ग्राम पंचायत कुम्हड़ाई खुर्द के सरपंच, सचिव के द्वारा इन दिनों शासकीय राशि को दुरपयोग करने कि बात तुल पकड़ ली है। बता दें ग्राम पंचायत कुम्हड़ई खुर्द के सरपंच सचिव के द्वारा तेल नदी में नाला बंधन के नाम पर शासकीय राशि का आहरण कर अपने जेब भरने में लगे हुए है। यहां नाला बंधन के नाम पर करीब दो लाख कि राशि का आहरण कर खर्च कर डालें लेकिन धरातल में यह कार्य देखने को नही मिल रहा है। जिसका अब स्थानीय ग्रामीण शिकायत करने कि तैयारी में जुट गए हैं। ताकि इस तरह से सरकारी पैसों का दुरपयोग न हो सकें।

Advertisements

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से बिल लगाकर राशि का आहरण किया गया है उनका कहना है कि गर्मी के दिनों में तेल नदी में झरिया कुंड के नाम पर लोगों के निस्तारी के लिए चार से पांच कुंड का निर्माण किया गया था जो पहली बारिश के पानी में ही बह गया जिसमें सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से बिल लगाकर करीब दो लाख रुपए के राशि का आहरण इस नाला बंधन के कार्य में खर्च करने कि बात पूरी तरह से गलत है। सचिव के द्वारा राशि का आहरण कर अपने जेब भरने में लगे हुए है।

अब सवाल यह उठता है कि नाला बंधन के कार्य में दो लाख के राशि का आहरण कर खर्च कर डालना क्या उचित है क्यों कि बरसात के दिनों में नदी में पानी का बहाव होने से यह पूरी तरह से बह जाती है। ऐसे में सरकारी पैसों का इस तरह से खर्च करना क्या उचित है। क्यों कि अकेले नाला बंधन में यहां के सरपंच और सचिव के द्वारा दो लाख रुपए खर्च कर डालें जो महज एक सप्ताह भी लोगों का निस्तारी नहीं हो पाया और पहली बारिश में ही बह गया।

एक और जहां सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास हेतु लाखों रूपए आबंटित करती हैं ताकि पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक रोजगार पहुंच सकें लेकीन पंचायतों के जिम्मेदारों के द्वारा रोजगार दिलाने कि तो दूर कि बात है ये अपने मनमानी तरीके से राशि को खर्च कर डालते है जिसके चलते जो समुचित रोजगार स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती जिसके चलते भी यहां के लोग दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं।

इस संबंध में ग्राम पंचायत कुम्हड़ई खुर्द के सचिव अनंत नागेश से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button