Blog

लखीमपुर खीरी। बडी धूम धाम के साथ निकाली गई श्री हनुमान जन्मोत्सव व विराट कीर्तनमयी पदयात्रा

Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

Advertisements

लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस सहयता केन्द्र पडरिया तुला क्षेत्र से बडी धूम धाम के साथ निकाली गई श्री हनुमान जन्मोत्सव व विराट कीर्तनमयी पदयात्रा जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्तों ने कस्बा व गाँव से होकर आठ किलोमीटर की पद यात्रा में शामिल हो रहे। हर तरफ दिख रहा आस्था व भक्ति का अद्भुत सम्मिश्रण छः वर्ष पुरानी पदयात्रा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब भजन गाते बजाते , जयकारे लगाते बजरंग बली के भक्त पहुंच रहे।

Advertisements

चौसन्धे बाबा के हनुमानजी के मंदिर। सुबह आठ बजे से पैदल पदयात्रा में शामिल होने लगे थे भक्तगण। सुंदर सुंदर झांकियों के साथ ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर भक्तगण पडरिया तुला से झूमते हुए पहुच रहे बालाजी धाम। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भीरा थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी, व पुलिस सहायता केंद्र पड़रिया तुला के चौकी प्रभारी संदीप कुमार यादव की अगुवाई में भीरा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ कार्यक्रम को संपन्न करवाया। हनुमान जन्मोत्सव व विराट कीर्तनमयी पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में भक्तगण सामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button