R.O. No. 13229/ 56
छत्तीसगढ़बलरामपुर

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक की संवेदनशीलता से बलरामपुर के 125 पुलिस परिवार का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दिया गया शासकीय योजनाओं का लाभ

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट

बलरामपुर,,,,पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम (भा पु से), के संवेदनशीलता और निर्देशन में तथा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक झा (भा पु से) और पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बेंकर (भा पु से) के मर्दर्शन में आज दिनांक 08-6-25 को ऑडिटोरियम हॉल साप्ताहिक बाज़ार बलरामपुर में  पुलिस विभाग, नगर सेना और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी, सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारी व पुलिस परिवार , शहीद परिवार जनों के बेसिक सुविधा जैसे स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, मानसिक रोग, स्त्री रोग , ब्लड प्रेशर , शुगर इत्यादि की जांच व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय विभिन्न शासकीय महत्वपूर्ण योजना जैसे राशन कार्ड,  आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एचएसआरपी नंबर प्लेट इत्यादि के संबंध में संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एक ही छत के नीचे सुविधा देने के उद्देश्य से  पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलरामपुर रामानुजगंज के पहल पर ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया । जिसमे  पुलिस जिला बल, सीएएफ, नगर सैनिक बल, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कर्मचारी व पुलिस परिवार के बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों द्वारा सर्वप्रथम रजिस्ट्रेसन कराते हुए अपनी  आवश्यकता अनुसार विभिन्न शासकीय सुविधाओं का लाभ लिया गया। जिसमे कुल 125 पुलिस परिवार द्वारा उक्त कार्यक्रम का लाभ लिया गया ।


     पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं अपनी पत्नी के साथ उक्त शिविर का लाभ उठाने पहुचे और बी पी शिगुर का चेकअप भी कराये । पुलिस अधीक्षक श्री बेंकर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस के जवान वर्ष के 365 दिन और दिन के 24 घंटे ड्यूटी से बंधे रहते है इस बीच अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य के प्रति और परिवार के सदस्यों का राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस प्रकार का शिविर यकीनन हमारे जवानों के लिए लाभप्रद होगा । पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजित करने पर पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर डॉ बसंत कुमार सिंह, डॉ शशांक गुप्ता सिविल सर्जन , डॉ नेत्र प्रकाश सौर, बी पी एम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक सिंह , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम मित्रा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ तोसन साहू , जनरल फिजिशियन डॉ दीपक गुप्ता , राशन कार्ड बनाने में कार्तिक कुमार सिंह, आधार कार्ड बनाने में  चंदन प्रसाद, आशीष सिंह,  ड्राइविंग लाइसेंस हेतु वसीम खान, इमरोज़ खान, आयुष्मान कार्ड बनाने में अमित,  सुजय एवं पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन , स उ नि अभिमन्यु सिंह , आर. अवधेश कुशवाहा, अविनाश वैष्णो, सतीश सोनवानी, नगर सेना से श्री अखिलेश गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button