
बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट
बलरामपुर/बसंतपुर। उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र में जाँच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने करीब 14 क्वीन्टल 44 डोडा, कीमती करीब 01 करोड़ 30 लाख का माल बरामद किया है।
पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के निर्देश पर उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र थाना बसंतपुर पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिग एवं एम.सी.पी. की कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने तथा परिवहन में सम्मिलित आरोपियों के विरूध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इस तारतम्य में उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के बार्डर एरिया धनवार चेकपोष्ट पर पुलिस, आरटीओ एवं अन्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चौबिसों घंटे चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में वाहनों के जाँच के दौरान दिनांक 08/06/2025 को मुखबिर से थाना बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली कि धनवार आर.टी.ओ. बेरियर के पास एक ट्रक वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा है, जिसमें कुछ अवैध सामाग्री लोड हो सकती है। सूचना प्राप्त होने पर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर संदिग्ध वाहन को चेक किया गया। वाहन के जाँच करने पर वाहन के भीतर 90 बोरियों में भरा हुआ मादक पदार्थ डोडा कुल वजन करीब 14 क्वीन्टल 44 किलोग्राम पाया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। जप्त किए गए मादक पदार्थ डोडा की कीमत करीब 01 करोड़ 30 लाख है। पुलिस ने धारा 15 (सी) 25,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है।
Advertisements