
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौ-तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, ट्रक से 40 जीवित और 7 मृत मवेशी बरामद
जशपुर से झारखंड ले जाई जा रही थी मवेशियों की अवैध खेप, पुलिस दबाव में चालक ट्रक छोड़कर फरार

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गौ-तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक 14 चक्का ट्रक से 40 जीवित और 7 मृत गौवंश को बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. सरफराज शाह (24 वर्ष), निवासी साईंटांगरटोली, थाना लोदाम है। आरोपी के खिलाफ थाना कुनकुरी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं 4, 6, और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ट्रक में भरे गए थे मवेशी, झारखंड ले जाने की थी तैयारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक (CG 14 MD 1376) में पत्थलगांव से होते हुए मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा और थाना कुनकुरी की पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही की गई।

कुनकुरी में नाकेबंदी, पुलिस को देख भागा ट्रक चालक
कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। पुलिस के भारी दबाव के कारण ट्रक चालक ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में सवार मो. सरफराज शाह को पुलिस ने मौके पर ही दौड़ाकर पकड़ लिया और ट्रक को जब्त किया।