CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़बरमकेलासारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

बरमकेला महाविद्यालय में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी संपन्न

13229/ 56

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट

सारंगढ़ । डॉ. शक्राजित नायक शास. महाविद्यालय बरमकेला में आयोजित शोध संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – शिक्षा नीति में यह बदलाव भारत को विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान दिला सकेगा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित की गई , एक व्यापक नीति है, जो देश की शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार लाने के उद्देश्य से बनाई गई है। यह नीति 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्थान लेती है और शिक्षा के सभी स्तरों – प्रारंभिक, स्कूली, उच्च, और व्यावसायिक – में परिवर्तन लाने पर केंद्रित है ।
मंच पर शोध का वाचन रींवा, ग्वालियर, भुवनेश्वर , कटक सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापक ने शोध का वाचन किया ।

विदित हो कि – मंच को जिपं उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने संबोधित कर कहा कि – मातृभाषा में शिक्षा कक्षा 5 तक संभावित रूप से कक्षा 8 तक मातृ भाषा या क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया है । कक्षा 6 से कोडिंग और व्यावसायिक शिक्षा की शुरुआत हो। नियमित बोर्ड परीक्षाओं का सुधार परीक्षा को ज्ञान आधारित बनाया जाएगा, रटने की प्रवृत्ति को कम किया जाएगा । बहु – विषयक पढ़ाई हो छात्रों को विषयों के चुनाव में अधिक स्वतंत्रता दी जाएगी। श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक ने कहा तकनीकी व डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित मंच।ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा डिजिटल प्लेटफॉर्म , ऑन लाइन शिक्षा को मजबूती प्रदान की जाएगी शासन व क्रियान्वयन एकल नियामक निकाय, उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय उच्च. शिक्षा नियामक प्राधि. NHERA की स्थापना । राष्ट्रीय मूल्यांकन, प्रत्यायन परिषद NAC संस्थानों के मूल्यांकन और प्रत्यायन की प्रक्रिया को मजबूत करेगा ।

कार्यक्रम समापन के दौरान डॉ. शक्राजित नायक महा विद्यालय ने सभी मंचस्थ  अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक , श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक अध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला, श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य , ओंकार पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला ,  राजू नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला , श्रीमती गरिमा पटेल , रामकुमार नायक , राजकुमार नायक , श्रीमती हेमलता पटेल , श्रीमती शारदा मालाकार , रामकृष्ण नायक अध्यक्ष जन भागीदारी समिति , डॉ. एस एल सोनवानी प्राचार्य डॉ. शक्राजित नायक महा विद्यालय बरमकेला, चंद्र शेखर पटेल संयोजक, अक्षय कुमार गुप्ता , जयकिशन, दया राम चौधरी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button