दो करोड़ की लागत से शुरू हुआ सहेली नदी में बंद पड़े भाग की सफाई कार्य

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मझरा पूरब में दो करोड़ की लागत से शुरू हुआ सहेली नदी में बंद पड़े भाग की सफाई का कार्य। सहेली नदी की सफाई होने से चालीस वर्षों से बंद पड़ा जिले का इकलौता चौबीस बैरल का साइफन होगा चालू। जानकारी अनुसार बता दें निघासन विधान सभा के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने सुहेली नदी तट पर पहुंचकर शिलान्यास कर सोलह किलो मीटर खुदाई कार्य का शुभारंभ करते हुए निघासन विधायक शशांक वर्मा ने शिलान्यास के पश्चात बाढ़ प्रभावित किसानों से भी रूबरू हुए और आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों के साथ में चौबीस घंटे कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहूंगा। निघासन विधान सभा क्षेत्र के विधायक पटेल शशांक वर्मा के मुताबिक जिले की उत्तर सीमा पर तबाही का मंजर दिखाने वाली सुहेली नदी में सफाई कार्य पूर्ण होने पर दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों को मिलेगी बाढ़ की समस्या से राहत। निघासन विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक के इस कार्य से क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों में खुशी की लहर है।