बिग ब्रेकिंग: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, पांच गंभीर घायल

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट
सरसीवा: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर छोटा हाथी (चार पहिया वाहन) से जा टकराई। इस दुर्घटना में झुमका निवासी हेमकुमार की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना का विवरण:
घटना में दोनों मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक बाइक सीधे छोटा हाथी वाहन से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवारों सहित छोटा हाथी के चालक को भी गंभीर चोटें आईं।

घायलों की स्थिति:
हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को सरसीवा और बिलाईगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां झुमका निवासी हेमकुमार ने दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया—
देवेंद्र साहू (झुमका निवासी)
कारण बंजारे (भटगांव जूनवानी निवासी)
लीलाराम खूंटे (झुमरपाली निवासी)
राजकुमारी भारद्वाज (सरसीवा निवासी)