एकता और भाईचारे का संदेश देता है होली का त्यौहार : संजय सिन्हा

राजनंदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट
छुरिया। छुरिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में होलिका दहन के दूसरे दिन पूरे अंचल में रंगोत्सव की धूम रही,जगह जगह फाग महोत्सव व लोक महोत्सव, प्रतियोगिता की धूम रही । छुरिया क्षेत्र के ग्राम
बोईरडीह, जरहामहका,हैदलकोड़ो, बेलरगोंदी,घुपसाल,भोलापुर
दतरेंगाटोला में बतौर अतिथि के रूप में छुरिया जनपद अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा मौजूद रहे।ग्राम दतरेंगाटोला में बसंत बहार फाग महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व बुराई मे अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले मुख्य त्यवहारों में से एक है ये एकता भाईचारे की संदेश देता है। उन्होने आघे कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है,जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह से मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय,जाति के बंधन को खोलकर भाई चारे संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले शिकवे भूल कर गले लगाते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से बीरम राम कुमार मंडावी जिला पंचायत सदस्य ,अजय पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया,राजेश्वर ध्रुवे अध्यक्ष रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया,मायाराम साहू,नैनसिंग पटेल,कुंदन बडोले,कुमारसाय साहू,बिसरू राम चंद्रवशी सरपंच पठानडोडगी,मेघनाथ कंवर,रेवाराम साहू,मुकेश निषाद,संजय सोनवानी,रामकिशन कंवर,नरोत्तम साहू सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।