गांव की सरकार के लिए अभ्यर्थियों ने किया नामांकन समर्थकों में दिखा उत्साह

पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर। जिला मुख्यालय सारंगढ़ के नाम निर्देशन केंद्र कोसीर में 12 पंचायतों के लिए केंद्र बनाया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए 27 जनवरी से नामांकन शुरू हो गई है नाम निर्देशन केंद्र कोसीर में अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर एस पी भारती
।कोसीर निर्देशन केंद्र में 12 पंचायत के अभ्यर्थी पंच और सरपंच के लिए उत्साह से नामांकन कर रहे हैं जिसमें
कोसीर, भाठागांव ,कुम्हारी ,पाठ, कपिस्दा अ,
बटाऊपाली अ, मुड़वाभाठा,सिलयारी,मुड़पार बड़े, चांटीपाली ,उच्चभीट्ठी,और लेंध्रा ग्राम पंचायत के अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं ।

30 जनवरी को दोपहर 12बजे आस पास कोसीर केंद्र में भीड़ देखी गई ।अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थक उत्साह के साथ रैली में पहुंचे हुए थे कुम्हारी से अंचल के चर्चित चेहरा कांग्रेस नेता नरोत्तम चंद्रा की पत्नी श्रीमति राजेश्वरी चंद्रा ने नामांकन दाखिल की है जो आनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है वही कुम्हारी से ही राजकुमारी जांगड़े ,धनेश्वरी जांगड़े ने भी नामांकन किया है ।वही लेंध्रा ग्राम पंचायत से बाजे गाजे के साथ श्रीमति अम्बिका साहू ने नामांकन की है। इस तरह सिलयारी ग्राम पंचायत से राजेश कुमार भारद्वाज और विश्वनाथ बसंत तथा मुड़पार से मीरा चौहान एवं सुनीता निराला ने नामांकन किया है वही बटाऊपाली अ से पूर्व सरपंच की नवधा बनज की पत्नी श्रीमति पद्मा बनज ने नामांकन दाखिल की है ।ग्राम पंचायत कपिस्दा से जीवन लाल साहू , चांटीपाली से ओम लाल यादव ने नामांकन किया है ।

गांव की सरकार को लेकर धीरे धीरे अब गांव में असर दिखने लगा है ।कुछ नए चेहरे अपना सपना संजोए अपनी सशक्त उम्मीदद्वारी के लिए लोगों के बीच अब पहुंच रहे है।
ग्राम पंचायत कोसीर सारंगढ़ जिला मुख्यालय का बड़ा गांव है अभी तक कोसीर ग्राम पंचायत के लिए आवेदन लिया गया है पर किसी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया है । गांव में अभ्यर्थी तय नहीं कर पा रहे हैं कि चुनाव में भाग लें कि नहीं वही पूर्व में रहे गांव के सरपंचों की नाम सामने आ रही है । गांव में नए चेहरे को लेकर चर्चा है पर अभी तक यह तय नहीं हो सका है