पंच सरपंच नामांकन के लिए बरमकेला क्षेत्र में बनाए गए जोन नामांकन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025

जोन मुख्यालय: लोधिया, कटंगपाली अ, सुखापाली, लुकापारा, देवगांव, खोरिगांव, डोंगरीपाली, हट्टापाली, लेन्धरा, तौसीर
सारंगढ़ बिलाईगढ़,छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच के लिए नामांकन 27 जनवरी से प्रारंभ है, जिसका अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। प्राप्त नामांकन का संवीक्षा 4 फरवरी को किया जाएगा, जिससे पात्र अपात्र की सूची जारी होगा। प्रत्याशियों की सूची, चुनाव चिन्ह और नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारित है।
बरमकेला क्षेत्र में लोधिया, कटंगपाली अ, सुखापाली, लुकापारा, देवगांव, खोरिगांव, डोंगरीपाली, हट्टापाली, लेन्धरा, तौसीर को जोन मुख्यालय बनाया गया है, जहां उस जोन मुख्यालय में आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच पद का नाम निर्देशन कार्य होगा। ग्राम पंचायत भवन लोधिया के जोन में गोबरसिहा, बड़े, आमाकोनी, गिरहुलपाली, डभरा, लोधिया, कंचनपुर ब, चांटीपाली, लिंजिर, कटंगपाली ब, बुदेली, खिचरी शामिल है। ग्राम पंचायत भवन कटंगपाली के जोन में मानिकपुर, छेवारीपाली, बरगांव, साल्हेओना, बिलाईगढ़ अ, नौघटा, कटंगपाली अ, मारोदरहा, बोन्दा, पिहरा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन सुखापाली के जोन में भिखमपुरा, बुदबुदा, लिप्ती, पंचधार, महाराजपुर, नदीगांव, सुखापाली, कंडोला, कान्दुरपाली शामिल है। ग्राम पंचायत भवन लुकापारा के जोन में लुकापारा, रानीडीह, सुरसी, तोरा, पोरथ, भठली, बोरिदा, सांकरा, कंचनपुर स शामिल है। ग्राम पंचायत भवन देवगांव के जोन में देवगांव, बार, जामपाली, बरपाली, जलगढ़, अमुर्रा, अमेरी, पिकरीमाल, बोरे, सण्डा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन खोरिगांव के जोन में खोरिगांव, कोतरा, बड़े नवापारा, कर्राकोट, बोईरडीह, धुमाभांठा, कमरीद, झनकपुर, खैरगढ़ी शामिल है। सामुदायिक भवन डोंगरीपाली में डोंगरीपाली, झिंकीपाली, विष्णुपाली, दुलोपाली, घोघरा, डुमरपाली, गौरडीह, परघियापाली, बिर्नीपाली, कोकबहाल शामिल है। ग्राम पंचायत भवन हट्टापाली के जोन में जोगनीपाली, तरेकेला, हट्टापाली, झाल, खम्हरिया, करपी, पड़कीडीपा, जीरापाली शामिल है। ग्राम पंचायत भवन लेंधरा के जोन में लेंधरा, अमोदा, रिसोरा, सहजपाली, कंठीपाली, हिर्री, सराईपाली, धनीगांव, सकरतुंगा, धौरादरहा शामिल है। ग्राम पंचायत भवन तौंसीर के जोन में तौंसीर, बैगीनडीह, बहलीडीह, बिलाईगढ़ ब, सेमीकोट, कुम्हारी, कपरतुंगा, करनपाली, बेंगची, बारादावन शामिल है।