छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़स्वास्थ्य
मस्तिष्क रोग एवं पेट से सम्बन्धित रोगों(Gastro)के विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क परामर्श…
श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 22 जनवरी को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर... free health consultation camp

सारंगढ़ की समाजसेवी संस्था श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 22 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें मस्तिष्क रोग एवं पेट से सम्बन्धित रोगों(Gastro)के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।
इस सम्बन्ध में समाजसेवी श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल जी ने मीडिया को जानकारी दी कि इस शिविर में मस्तिष्क(Brain) एवं पेट से सम्बन्धित रोगों (Gastro) विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और इनसे सम्बंधित परामर्श पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।इस शिविर का आयोजन 22 जनवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक होगा।विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, डॉक्टरों द्वारा सुझाव देने पर यह सभी जांच निःशुल्क किया जाएगा।
हम सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का लाभ उठाएं।साथ ही जांच के लिए आते समय मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट साथ लेकर आयें।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
श्री अमित कुमार लहरे जी: 8718981665,
श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल जी: 9425571333
Advertisements