
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन नगर पंचायत, कुनकुरी में किया जा रहा हैं मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निकाय क्षेत्रान्तर्गत हर वार्ड में जाकर नागरिको का निःशुल्क इलाज किया जा रहा हैं जिससे नागरिको को छोटी छोटी बीमारियों के अस्प्ताल नही जाना पड़ता । मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के खून जांच की सुविधा दी जाती हैं जैसे थाइराइड टेस्ट , विटामिन बी12 टेस्ट , यूरिक एसिड , मधुमेह जैसे विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर दवाइयां वितरित की जा रही है योजना के तहत नगर पंचायत, कुनकुरी में अब तक कुल 306 शिविर लगाकर 21394 नागरिको का इलाज किया जा चुका हैं जिसमे 15570लोगो दवाइयां वितरित कर 7362 नागरिकों का खून जांच किया जा चुका हैं ।इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण उपाध्याय के द्ववारा बताया गया कि निकाय के सभी वार्ड में क्रम अनुसार कैम्प लगाया जा रहा है वार्ड वासी को इसका लाभ मिल रहा है आवश्यक दवाई मिल रही है जिसकी सतत निगरानी की जा रही है मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नागरिको से अपील किया गया है कि सभी उक्त योजना का लाभ ले किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझे सूचित करें