
रिपोर्टर,,, कृष्ण नाथ टोप्पो,,, बलरामपुर
आरक्षण की मांग को लेकर बलरामपुर जिले में आज पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जमकर प्रदर्शन किया पूरे शहर में रैली निकाली और फिर राजपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। राज्य शासन के नाम पर एसडीएम को आवेदन सौंपने के बाद इन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया। 13 जनवरी को इन्होंने चक्का जाम और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नगर पालिका चुनाव एवं सरकारी नौकरी में आरक्षण नहीं मिलने से ओबीसी मोर्चा के लोग बेहद आक्रोशित हैं और सभी एकजुट हो गए हैं। आरक्षण नहीं तो वोट नहीं किनारो से उन्होंने पूरे शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और सरकार को जगाने का प्रयास किया। ओबीसी मोर्चा के लोगों ने कहा कि उन्हें सिर्फ कागजों में आरक्षण दिया गया है वास्तविक तौर पर आरक्षण का लाभ दिया ही नहीं जा रहा है। 13 जनवरी को मुख्य मार्ग में चक्का जाम एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी उन्होंने दी है। आज एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर उन्हें आरक्षण नहीं दिया जाता है तो ओबीसी मोर्चा के लोग आगामी चुनाव में वोट नहीं करेंगे।