छत्तीसगढ़बलरामपुर

पीएम स्वनिधि योजना से छोटे व्यवसायियों को मिल रहा आर्थिक सहायता

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

बलरामपुर। केन्द्र शासन द्वारा छोटे व्यवसायियों को सहायता प्रदान करने हेतु स्वनिधि से समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत रेहडी-पटरी वाले, ठेले वाले, शहरी पथ विक्रेताओं एवं छोटे व्यवसायियों का आर्थिक रूपरेखा का का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत भारत सरकार के 08 कल्याणकारी योजनाएं पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, बीओसीडब्लयू के तहत पंजीकरण, पीमए श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना तथा पीएम मातृवंदन योजना का लाभ मिलेगा।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी अब तक इस योजना के तहत बलरामपुर नगरीय निकाय में अब तक 108 व्यवसायियों का आर्थिक प्रोफाइलिंग किया जा चुका है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम जतरो के निवासी श्री सुधीर मंडल स्ट्रीट वेंडर नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। कोविड-19 के समय जब लॉक-डाउन हुआ तो इनका कार्य बंद हो गया तथा सारा पूंजी परिवारिक खर्च में समाप्त हो गया। अब व्यापार करने के लिये इनके पास पर्याप्त राशि नहीं था, जिस कारण से इन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा और अपने कार्य को बंद करना पड़ा। जब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ हुआ तो काफी दिनों से इन्हें इस योजना के बारे में पता नहीं था। जब अपने ग्राम से नगर पालिका क्षेत्र में भ्रमण हेतु आए तब इन्हें इस योजना के बारे में पता चला और अपना पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 10,000 रूपये ऋण हेतु ऑनलाईन फॉर्म भरवाया गया और फॉर्म को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बलरामपुर में प्रेषित किया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा जून 2022 को ऋण स्वीकृत किया गया। ऋण राशि मिलने के उपरान्त नई उमंग के साथ इन्हांेने अपना पुराना कार्य सब्जी बेचना प्रारंभ किया गया। अपने कार्य को प्रतिदिन नियमित रूप से करते रहे और ऋण राशि का किस्त भरते रहे। जब प्रथम ऋण समाप्त हुआ तब द्वितीय ऋण राशि 20,000 रूपये इस योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कराया गया। द्वितीय ऋण राशि स्वीकृत हुआ। बैंक से लेन-देन अच्छा होने के कारण शाखा प्रबंधक द्वारा 50,000 रूपये का सी.सी.लोन प्रदान किया गया एवं वर्तमान समय में सी.सी.लोन की सीमा बढ़ाकर 1,00,000 रूपये कर दिया गया है।
श्री सुधीर के द्वारा मंडी से सब्जी उठाकर बलरामपुर के सब्जी विक्रेताओं को थोक में सब्जी विक्रय किया जाता है व खुद भी विक्रय करते हैं। प्रतिदिन की आय 3000 रूपये से 5000 रूपये तक लाभ हो रहा है। आज की स्थिति में अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं।
नगर पालिका परिषद् बलरामपुर अंतर्गत अब तक 332 लोन फॉर्म आवेदन किये जा चुके हैं तथा अब तक 223 स्ट्रीट वेंडर्स को लोन का लाभ मिल चुका है, जिस मे से प्रथम ऋण राशि रूपये 10,000 रूपये के 170 स्ट्रीट वेंडर्स को कुल राशि 17 लाख रूपये, द्वितीय ऋण राशि 20,000 रूपये के 49 स्ट्रीट वेंडर्स को कुल राशि 9.80 लाख रूपये व तृतीय ऋण राशि 50,000 रूपये के 4 स्ट्रीट वेंडर्स को कुल राशि 02 लाख रूपये प्राप्त हो चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button