
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
नगर पंचायत कुनकुरी मे चल रहे सुशासन के विकाश कार्यो में कुछ अधिकारी ओर ठेकेदार मिलकर ग्रहण लगाते दिख रहे है एक तरह साय जी की सरकार दोनो हाथो से विकाश की गंगा बहा रही है वाही जमीनी तौर पर कुछ अधिकारी ओर ठेकेदारों की आपसी भाईचारा के कारण कुनकुरी विनाश की ओर जाता दिख रहा है ताज़ा मामला वार्ड नंबर 5 का है जाहा अभी महज कुछ दिन पहले नाली ओर स्लेब का निर्माण नगर पंचायत द्वारा किया गया था जो की बनने के महज कुछ दिनों मे हि टूटने भी लग गया इस निर्माण कार्य को करते समय भी बहुत से लोगो ने अपने अपने घरों के सामने पुराने निर्माण कार्य को हि यथावत रखा था ओर नया निर्माण कराने से मना कर दिया था तो जहा तहा सिर्फ काम को बस पुरा करने के लिए नाली ओर स्लैब का निर्माण किया गया था एक तरफ जहा कुनकुरी नगर पंचायत मे लोग विकाश की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने की बात कर रहे है वाही दूसरी ओर जहा जरूरत नही वहा जबरन कार्य किया जा रहा है जो समझ से परे है नगर की जनता भी सब कुछ देख रही है समझ रही है विकाश ओर विनाश के बिच का अंतर