भटगांव के सेजेस स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस
सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेस) भटगांव में संविधान दिवस के सुअवसर पर सभी स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने ‘संविधान दिवस’ मनाया। इस अवसर पर स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु सभी स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ और वाचन किया, जिसे सभी ने दोहराते हुए संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की, वहीं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान ही नहीं, विश्व के लोकतांत्रिक इतिहास का अद्वितीय दस्तावेज है।

हमारे संविधान का प्रत्येक अनुच्छेद हर नागरिक के अधिकारों की गारंटी है और कर्त्तव्य का पवित्र स्मरण है। हमारा संविधान समानता के अधिकार और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण के साथ प्रगति व समृद्धि का रास्ता दिखाता है।संविधान में निहित भावना को अंगीकार करके ही हम लोगों का कल्याण कर सकते हैं। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सेजेस भटगांव के अध्यक्ष सुरेश रघु, सेजेस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गिरजा शंकर धिवर,स्काउट शिक्षक लक्ष्मण नामदेव, शिक्षिका गिरिजा केशरवानी, ज्योति नारंग, दीपमाला तिग्गा, सेवंती पटनायक, सरिता चौहान, शशिकला बघेल, सहायक ग्रेड 3 गंगा साहू, रेवती कंवर,शिक्षक अजय नारंग, गेंद राम जायसवाल, राकेश कुमार यादव, विजय कुमार खरे, देवराम निराला, सुरेश पटेल, खगेस्वर प्रसाद साहू, प्रधान पाठक तेज़ प्रकाश भारद्वाज, शिक्षक खगेश कुमार दुबे, कौशल कुमार भेड़िया एवं सैकड़ो की संख्या में अध्ययनरत छात्र छात्राएं मौजूद थे।