Blog
बाघ ने किया एक व्यक्ति पर हमला। वन दरोगा ने अपनी जान पर खेलकर एक व्यक्ति की बचाई जान

निघासन संवाददाता अब्दुल हसन की रिपोर्ट
निघासन खीरी। तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाराज नगर गांव निवासी श्री राम ने बेलरायां वन रेंज के लौदरिया जंगल में चोरी छिपे जलौनी लकड़ी बिनने गया था लकड़ी बिनते समय जंगल में बाघ ने हमला कर दिया जिससे श्री राम ने शोर मचाने लगा इसी बीच बेलरायां वन रेंज के तेजतर्रार लौदरिया चौकी इंचार्ज वन दरोगा अभिषेक कुमार ने अपनी वन टीम के साथ गस्तिंग कर रहे थे इसी बीच बाघ की दहाड़ व आदमी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर वन दरोगा अभिषेक सिंह ने अपनी वन टीम के साथ अपनी जान पर खेलकर दिलेरी दिखाते हुए बाघ से काफ़ी देर तक संघर्ष करते हुए श्री राम को बाघ के मुंह से बचा लिया व बाघ के हमले से घायल हुए श्री राम को उपचार के लिए निघासन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी ओयल रेफर कर दिया गया है। बेलरायां वन रेंज के लोदारिया चौकी इंचार्ज वन दरोगा अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी बेलरायां के महाराजनगर गांव निवासी श्रीराम उम्र पचास वर्ष जोकि शुक्रवार दोपहर को बेलरायां वन रेंज की लोदारिया जंगल में चोरी छिपे जलौनी लकड़ी बिनने गया था जहां बाघ ने अचानक श्रीराम पर हमला कर दिया बाघ के दहाड़ने व श्रीराम की चिल्लाने की आवाज सुनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाघ से काफी देर तक संघर्ष करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह श्रीराम को बाघ के मुंह से बचा लिया और तुरंत श्रीराम को उपचार के लिए निघासन सीएचसी में भर्ती करवाया। जहा हालत गंभीर देखते हुए लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल ओयल के लिए रेफर कर दिया गया है। वन रेंज बेलरायां के लोदारिया चौकी इंचार्ज वन दरोगा अभिषेक सिंह ने जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर श्रीराम की जान बचाया है इसकी चारो तरफ वन दरोगा अभिषेक सिंह प्रशंसा की जा रही है।
Advertisements