Advertisements
Advertisements
Blog

जिम्मेदारों के संरक्षण में किया जा रहा हरियाली का सफाया।

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ पौध रोपण अभियान चलाते हैं। वही जिला लखीमपुर खीरी शारदा नगर रेंज की ओसिया बीट वन विभाग के वाचर अवधेश सिंह हरियाली को मिटवाने मेजुटे हुए है।सरकारी जंगल की लकड़ी लाकर बेचते लोग देखे जी सकते है।क्योंकि अवधेश सिंह वाचर की लापरवाही की वजह से सरकारी कर्मचारी हरियाली मिटाने में लगा हुआ है ।दूसरी तरफ हरियाली लगाई जा रही पेड़ों को इधर हरे भरे पेड़ों को हरियाली मिटाने में अवधेश सिंह वाचर वन विभाग कर्मचारी मिटाने में जंगल को लगे हुए हैं दिनदहाड़े चल रहे जंगल में पेड़ पर आरा अधिकाशत सामने आते ही रहते हैं वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही उनकी कार्य प्रणाली को संदेहात्मक बनती है जिसके चलते क्षेत्र में अवैध रूप जंगल की कटाई पर रोक नहीं लगा पाती है दर असल इसी लापरवाही के कारण ही जंगल की अन्धाधुंध कटाई पर अंकुश नहीं लगा पाते हैं और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को का भी दश झेलना पड़ता है शारदा नगर वन कर्मचारी की वन विभाग अवधेश सिंह वाचर हरियाली मिटाने में ढीली नकेल हो या फिर लड़ कट्टा से साठ गाठ तभी तो जंगल की रखवाली के करने वाले अवधेश सिंह वाचर हरियाली भी अवैध कटन दिन दहाड़े निरस्त हो रहा है वन विभाग कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं और लग रही या फिर सब सब कुछ जानकर भी अनजान बने तमाशा बीन बने हुए हैं मामला थाना शारदा नगर रेंज ओसिया बीट क्षेत्र कारगिल जंगल गुड़ियाना के पूर्व जंगल है अब देखना है जिले के उच्च अधिकारी कौन सी कार्रवाई करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button